Translate

Sunday, February 17, 2019

ख्योरा कटारी गांव में निकाला गया कैंडल मार्च


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर ।। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद ख्योरा कटरी के दुर्गा पुरवा गांव स्थित पूर्णागिरि माता मंदिर से विशाल कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च  शिव दीन पुरवा भगवानदीन पुरवा गिल्ली पुरवा दुर्गा पुरवा होता हुआ गंगा बैराज हाईवे पर संपन्न हुआ इस कैंडल मार्च में कटरी के हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया सभी ग्रामीण हाथों में कैंडल हुए थे  कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे गांव के प्रधान अशोक कुमार निषाद ने इस इस घटना पर दुख जताते हुए कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से रवि निषाद( गुड्डू) सिपाही लाल निषाद राज कुमार निषाद एडवोकेट शिव कुमार निषाद एडवोकेट अजय कुमार निषाद रमेश निषाद राम चंद्र निषाद सुनील निषाद अजय कुमार निषाद मौजूद रहे ।

No comments: