Translate

Saturday, February 16, 2019

सभा के माध्यम से शहीदो को समर्पित की श्रद्धांजलि


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । कल्याणपुर के  इन्द्रा नगर मोड निकट ह्यूमन राइट्स के विधान सभा अध्यक्ष विशाल शंकर द्वारा विशाल श्रद्धा जली का आयोजन किया गया जिसमे गत चौदह फरवरी को जम्मू काश्मीर के पुलवामा हाइवे पर छुट्टी मना अपनी ड्यूटी पर वापस जा रहे सीआरपीएफ के जवानों से भरे ट्रक पर पाकिस्तान पोषित आतंकवादी द्वारा किये गए हमले मे शहीद हुए जवानों की आत्मशान्ति के लिए श्रद्धांजलि दी इस मौके पर एन एच आर के चेयरमैन उस्मान अली भी मौजूद थे उन्होने कहा आतंकवादियो द्वारा जिसप्रकार हमारे जवानों को योजना बना कायराना अन्दाज़ मे हमला किया वही किसी भी हालत मे क्षमा योग्य नही अब बदला लेने का समय है अलावा उनके आकाओ को भी इसका माकूल जवाब दिया जाना चाहिये बाद अम्बेडकर चौराहा तक पदसंचलन भी किया गया।

No comments: