Translate

Saturday, February 16, 2019

पुलवामा में हुये आतकी हमले शहीद हुए कौशल कुमार रावत के घर सात्वना देने पहुंचे डीएम


आगरा ।। ताजनगरी के कौशल कुमार रावत भी पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनकी शहीद की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया था उनके यहां परिजनों व रिस्तेदारो का घर में तांता लग गया है। बेटे की शहीद की खबर सुनकर बूढ़ी मा व पिता का रो रोकर बुरा हाल है। तीन दिन पहले ही शहीद कोशल छुट्टी बिताकर वापस डयूटी पर गए थे। वही परिजन भी काफी गम ओर गुस्से मे दिख रहें है।वहीं आतंकवादियों को किसी भी सूरत में माफ नही करने की बात कह रहे है।वही आगरा के एक लाल ने भी अपनी जान कुर्बान कर दी  जिनके परिजनो से मिलने ओर उनको सात्वना देने के लिये जिलाधिकारी एन जी रवी कुमार, भाजपा विधायक हेमलता दिवकार ,बसपा की पूर्व सांंसद सीमा उपाध्याय, नर्रोत्तम शर्मा,सपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया रामसहाय यादव आदि पहुचे थे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: