Translate

Tuesday, February 12, 2019

अबैध शराब का कारोबार चरम पर ,प्रशासन मौन


कन्नौज ।। जनपद में अबैध कच्ची शराब खुलेआम बिक्री रही है और आबकारी विभाग अंजान बना हुआ है। वही अबैध शराब की बिक्री के बाद अब कच्ची शराब की भी मांग बडा रही और जनपद में जगह जगह कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही है । देखा जाए तो शराबियों की बढ़ रही तादाद में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में नजर आ रही है वही छिबरामऊ कोतवाली के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में गांव चन्द्रपुर में जमकर जहरीली कच्ची शराब की बिक्री जोरो पर है।।


अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

No comments: