गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुलवामा अटैक के बाद जहां पूरा देश गुस्से में उबल रहा है वही लोग आक्रोशित होकर जगह-जगह पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर रहे हैं और कैंडल मार्च व शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मोहम्मद फरमान खान नामक व्यक्ति ने तिरंगा जलाने की तस्वीर के साथ ही हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखकर एक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड की, जिससे आक्रोशित होकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि मोहम्मद फरमान खान ने फेसबुक पर तिरंगा जलाने की तस्वीर व हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखकर एक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड की है जिससे धार्मिक,मजहबी व देश भावनाओं को ठेस पहुँचने का काम किया है इसलिए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मांग करता है कि फरमान खान के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल देशद्रोह के मुकदमा सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाए साथ ही मोहम्मद फरमान की तत्काल गिरफ्तारी ना होने पर हिंदू जनमानस को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री राजेश अवस्थी के साथ आयोजक हरीश प्रजापति नगर, संयोजक गोविंद मिश्रा, जिला धर्म प्रचार प्रमुख राजेंद्र रघुवंशी ,जितेंद्र वर्मा ,शंकर लाल पटवा ,अमित सहाना, देवेंद्र सिंह, अमर सिंह ,अवनीश कुमार आदि कई लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment