Translate

Wednesday, February 13, 2019

प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत खतौनी लेने के लिए लाइन में लगे हैं बड़ी संख्या में किसान




आगरा।। फतेहाबाद में केंद्र सरकार के बजट में इस बार किसानों को 6000 सालाना की प्रधानमंत्री सम्मान राशि देने की घोषणा के बाद किसान अपनी अपनी खतौनी जुटाने के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर काट रहे है। वहीं खतौनी के काउंटर पर बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत मिलने वाली 2000 की राशि के लिए तहसील मुख्यालय पर आए हैं। जहां खतौनी मिलते ही फार्म जमा कर देंगे। फतेहाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के वितरण के लिए इन दिनों अधिकारी खासी कवायद कर रहे ‌है। इसके लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार राजू कुमार, खंड विकास अधिकारी अनुरा गंगवार सहित तमाम अधिकारी जुटे हुए है।

 सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: