आगरा।। संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापना दीवानी गेट नंबर 2 पर हो इसके लिए आगरा के यशस्वी महापौर माननीय नवीन जैन जी को दिवाकर महासभा ने एक ज्ञापन महापौर नवीन जैन को दिया महापौर नवीन जैन पूर्ण आश्वासन.दिया है। जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा इस अवसर पर सुरेश सिंह जिला अध्यक्ष संजू दिवाकर शहर अध्यक्ष रामखिलाडी वर्मा जी शिवदयाल दिवाकर राहुल भारती सोनपाल सिंह एडवोकेट सियाराम ठेकेदार अशोक दिवाकर रामबाबू भारती आदि उपस्थित रहे अमित दिवकार एडवोकेट पार्षद सचिव दिवाकर महासभा आदि लोग मौजूद रहे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment