एक दर्जन गांवों में घूमी यात्रा व मैथा में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिवली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्षी दल महाभारत के प्रतापी योद्धा अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसना चाह रहे हैं। पर जिस प्रकार भगवान श्री क्रष्ण ने अर्जुन का साथ दे विजय श्री दिलाई थी । जनता जनार्दन का सहयोग भगवान श्री कृष्ण की तरह विपक्षियों की चाल को नाकाम बनाना होगा। यह बात रविवार को मैथा में कार्यकर्ता सम्मेलन में बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कही। इससे पहले सांगा की जन जागरूकता यात्रा कल्यानपुर, रास्तपुर, ककरदही, फतेहपुर, टोडरपुर ,नौबस्ता प्रतापपुर,भीखर,बैरी सवाई ,गहलो ,मंडौली गई। मैथा में विधायक सांगा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों को सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है।पांच लाख तक की आय को कर मुक्त भी घोषित किया है। वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सम्मानित किया।इस मौके पर अशोक शुक्ला,राम किशोर अवस्थी,लाला तिवारी, श्रीकांत त्रिवेदी, मोहम्मद यासीन,बाबू शुक्ला को सम्मानित किया, विकासविकास मिश्रा,वैभव दीक्षित सुमित अवस्थी, धर्मेंद्र पाल दिग्विजय सिंह कंचन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment