Translate

Friday, December 15, 2017

पुलिस को चकमा देकर बैट्री चोर पुलिस की हिरासत से फरार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लोगो की भीड़ ने एक बैट्रचोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले करने का प्रयास किया लेकिन चोर चकमा देकर फरार हो गया।  बताया गया है कि पकड़ा गया चोर ने ई-रिक्सो से बीती रात करीब 3 बजे के लगभग दो बैट्रियां उड़ा दी थीं। चोरी की घटना के बाद रिक्सा चालकों में अफरा-तफरी मच गयी। रायबरेली रोड़ पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने घटी इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच चोर बैट्री को ठिकाने लगाने के बाद जब लौट रहा था तब लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूंछतांछ में बैट्रियां चोरी की बात स्वीकार भी की। रिक्सा चालकों ने बैट्री बरामदगी के लिए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इसी बीच भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर चकमा देकर फरार हो गया। बताया गया है कि चोर शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है तथा कई बार जेल भी जा चुका है। रिक्सा स्वामियों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

No comments: