Translate

Friday, October 2, 2020

ब्लेसिंग फाउंडेशन ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप क्लियर करने वाले प्रतिभागियों व कोरोना योद्धा को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

 


अक्रॉस टाइम्स। आगरा। जनहित में निरंतर कार्य कर रही ब्लेसिंग फाउंडेशन ने लॉकडाउन को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन स्कॉलरशिप एग्जाम क्लियर करने वाले प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप सम्मान से नवाजा गया इसी के साथ - साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कोरोना योद्धा समस्त इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र देकर पत्रकारों की कार्य की सराहना की। ब्लेसिंग फाउंडेशन के फाउंडर श्री अमित चौहान ने बताया कि ब्लेसिंग फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है। और सदैव करती रहेगी ।लॉकडाउन के चलते शिक्षा प्रभावित हुई उसी प्रभावित शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए ब्लेसिंग फाउंडेशन ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप एग्जाम कराए गए थे। जिसमें 15 प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप देकर  सम्मान से नवाजा गया। ब्लेसिंग फाउंडेशन के फाउंडर अमित चौहान ने बताया कि ब्लेसिंग फाउंडेशन निरंतर शिक्षा और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेगी और आगे भी करेगी। कार्यक्रम में अमित चौहान, प्रशांत चौहान, गगन टंडन, कविता, विशाल पचौरी, महिमा माथुर, पिंकी कुमारी, खुशबू आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: