Translate

Sunday, September 27, 2020

परिजनों से मिलकर भटके हुये मासूम ने बोला “थैंक यू पुलिस अंकल"

अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। थाना काँट पुलिस टीम ने हरदोई जिले से भटक कर आये 10 वर्ष के मासूम को उसके परिजनो से मिलवाया, जनता ने की काँट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा । विगत 25 सितंबर 2020 को अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष थाना काँट पुलिस को थाना क्षेत्र की सडक पर रोते विलखते दिखाई दिया, गश्त कर रही पुलिस द्वारा मासूम के पास जाकर उससे  माता पिता के बारे में पूँछा तो वह पूरा नाम व पता नही बता पा रहा था, तब पुलिस द्वारा अपनी देखरेख में मासूम अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष को रखा व खाना पानी व लेटने की सम्पूर्ण व्यवस्था करते हुये उसके माता पिता की तलाश शुरु की तो उनका पता ग्राम नरबे थाना पचदेवरा हरदोई का निकला, थाना काँट पुलिस द्वारा मासूम अमन के पिता राजेश को सूचना पहुँचाकर थाना काँट पर बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया। मासूम अमन ने पुलिस अंकल थैंक यू बोलकर व परिजनों द्वारा पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया तथा जनता द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की  प्रशंसा की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तालाब के किनारे नवजात शिशु का शव मिला


अक्रॉस टाइम्स,जैतीपुर,शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र के गांव कुलुआबोझ  में शनिवार को तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। नवजात के शव को कीड़े मकोड़ों ने खा लिया नवजात के शव को देखकर ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे थे मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शनिवार सुबह कुलुआबोझ  निवासी लोग तालाब के किनारे से खेत पर जाने के लिए निकल रहे थे तभी उनकी नजर तालाब की तरफ पड़ी तो तालाब के किनारे एक नवजात का शव किनारे पर दिखाई दिया शव देख कर ग्रामीणों में खलबली मच गई और शोर मचाने लगे शोर सुनकर गांव के दर्जनों लोग एकत्र हो गए तभी आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची गई पुलिस ने लोगों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया जो कि एक बालक का था नवजात को देखकर मौके पर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही लोग अनुमान लगा रहे थे कि नवजात को दो एक दिन पहले रात के समय तालाब में फेंका गया तभी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहरावत ने बताया है घटना की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पंचनामा भरकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने मां पथवारी मंदिर जाने वाली रोड का लिया जायजा

मंदिर में जाने बाले  श्रद्धालुओं कोई असुविधा न हो
 
अक्रॉस टाइम्स,खुटार,शाहजहांपुर। नगर में मां पथवारी मंदिर जाने वाले मार्ग का चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने जायजा लिया  राइस मिल के पास से जाने वाले मार्ग पर जलभराव की समस्या हो जाने के कारण नगर के तमाम श्रद्धालुओं व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने कई बार रोड की मरम्मत कराई लेकिन जलभराव होने के कारण रोड पर गड्ढे हो जाते थे इस बार चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने  इंटर लॉक रोड का निर्माण कार्य कराया जिससे कि आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं को जलभराव समस्या से छुटकारा मिल सके शनिवार को चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर के  राइस मिल के यहां से मेन रोड मां पथवारी मंदिर के रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है उन्होंने वहां पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया और कड़े तेवर दिखाते हुए ठेकेदार से कहा मानक के अनुसार ही कार्य होना चाहिए अगर निर्माण कार्य में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा  इस दौरान अंकित मिश्रा दीपक शर्मा प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के सौजन्य से विनोबा सेवा आश्रम द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सलाहकार समिति बैठक का आयोजन संस्था कार्यालय शाहजहांपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मुकेश कुमार सिंह परिहार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्र पुरुष परामर्शदाता आशीष मिश्रा द्वारा गत बैठक की कार्यवाही से सभी को अवगत कराया तथा कार्यक्रम को और बेहतर बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई  इसी श्रंखला में में श्री सुयश सिन्हा सदस्य बाल कल्याण समिति शाहजहांपुर द्वारा अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत बालिका गृह में अपने परिवार से परेशान होकर आती हैं तो केंद्र परामर्श दाताओं को उनके परिवार के बीच तालमेल हेतु काउंसलिंग करनी चाहिए जिससे उनकी समस्या का समाधान भी होगा इस बीच बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह परिहार ने केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में संस्कारों की कमी के कारण जो पारिवार विघटित  होने जैसी  समस्याएं उत्पन्न होती हैं इस पर भी केंद्र परामर्श के द्वारा जनमानस को जागरूक करना चाहिए जिससे पारिवारिक विघटन को दूर किया जा  सके कार्यक्रम के अंत में महिला परामर्श दाता श्रीमती अल्पना रायजादा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस बीच श्रीमती कमला  बहन चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक विनय शर्मा डॉ कौशलेंद्र कुमार दीपक भाई खुशबू बहन एवं अन्य 17 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री जी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिये गये निर्देश

प्रशासन और जनप्रतिनिधि बेहतर समन्वय बनाते हुए विकास की गति में लाए तेजी: सीएम

अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली। उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए विकास व निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये है। ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायतों के लिए उपहार है एक ग्राम सचिवालय के लिए 20 लाख का बजट है इस बजट में अच्छा भवन स्थापित होगा। इससे ग्रामों में बरातघर आदि सहित अन्य कार्यो में भी ग्रामीण इस्तेमाल कर सकते है। जिला प्रशासन जप्रतिनधियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए भूमि चिन्हित कर ग्राम सचिवालय के निर्माण कराये। विकास व निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण, मानक के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाए। कार्यो को समय रहते हुए पूर्ण किये जाने पर जहां लागत में कमी होती है वही जनता को योजनाओं एवं परियोजनाओं का समय से लाभ भी मिलता है। यह निर्देश प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ जी ने लखनऊ मण्डल के जिला रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी जनपदों के विकास कार्यो की समीक्षा वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करते हुए निर्देश दिये। आमजनमानस को घर, शौचालय व राशन से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान देते हुए स्वयं सहायता समूहों की मद्द लेते हुए शासन की योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नियमानुसार बनाये जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मण्डल के जनपदों की समीक्षा में जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक दल बहादुर कोरी तथा घरों के माध्यम से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग रहे विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, राम नरेश रावत भी आॅनलाइन रहे। लखनऊ मण्डल में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए धनराशि नियमानुसार और समय से निर्गत किये जाने के निर्देश देते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य बाधित नही होना चाहिए। विकास परियोजनाओं की भौतिक प्रगति के सम्बन्ध में यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट समय से प्रेषित किये जाए, जिससे धनराशि शासन द्वारा समय से निर्गत की जा सके। मुख्यमंत्री जी ने जनपद रायबरेली सहित लखनऊ मण्डल के जनपदों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और जनपद सहित मण्डल में संचालित परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जी का आभार भी प्रकट किया गया और कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा तेजी से विकास कार्यो के संचालन में वर्तमान सरकार के समय में लखनऊ मण्डल सहित प्रदेश का विकास हुआ उतना कभी नही हुआ है। भूजल में आर्सेनिक फलोराइड से प्रभावित क्षेत्रों के लिए कार्य योजना बनाए जिससे इस समस्या का स्थानीय समाधान हो सके।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि बेहतर समन्वय बनाते हुए विकास की गति में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यो को जनप्रतिनिधियों द्वारा ही कराया जाए। परियोजनाओं से जनप्रतिनिधियों को जोड़ते हुए उनके नाम शिलापट्ट पर अंकित किये जाए। मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्देश दिये है कि आगामी पर्वाे को ध्यान में रखते हुए जनसामान्य लोगों को कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जाए। तथा आगामी पर्व व त्योहारों को सोशल डिस्टेसिंग व फेस कवर/मास्क का प्रयोग व स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन कतरे हुए घरो पर रहकर ही मनाये जाए एवं कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किये जाए पर भी जोर दिया गया। पर्वो व त्योहारों के पूर्व ही सड़कों को गड्ढामुक्त किये जाने तथा नवनिर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के कार्यो की गति बढ़ाए।  तकनीकी आधारित व्यवस्थाओं को अपनाते हुए योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा अधिक से अधिक गम्भीर रोगियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए तथा कोरोना संक्रमण आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए कारगर रणनीतियां अपनाते हुए कार्य किये जाए। कोरोना से लड़ना भी है और तेजी से विकास कार्य संचालित करने हंै। इसके दृष्टिगत वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरी सतर्कता व सावधानी अपनाते हुए तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें तथा कोविड कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कन्टेनमेन्ट जोन को प्रभावी ढ़ंग से रखंे। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर हर जनपद में 24 घण्टे सक्रिय रहें। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से प्रतिदिन बेहतर संवाद स्थापित कर उसका कुशलक्षेम पूछा जाये यदि कोई समस्या हो तो तत्काल निराकरण करने के साथ ही संवेदशील कैटेगरी के लोगों पर फोकस करते हुए उनकी टेस्टिंग की जाये। हाई रिस्क लोगों के एण्टीजेन टेस्ट निगेटिव आने पर उनका आर0टी0पी0सी0आर0 कराते हुए रोग की स्थिति को कन्फर्म किया जाए। कोविड-19 कोरोना संक्रमण में कमी लाते हुए कमी लाए तथा मृत्युदर को एक प्रतिशत से कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाए। जनपद की सर्विलांस टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहे तथा एम्बुलेंस सेवाए बेहतर ढंग से संचालित होने के साथ ही कोविड-19 के पाॅजिटिवविटी रेट न्यूनतम रखने के लिए जरूरी उपाय अपनाये जाए तथा पूरी सतर्कता बरती जाए। कोविड-19 प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाली धान केन्द्र केन्द्रों पर सुगम व्यवस्था की जाए। किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम धनराशि न मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। लखनऊ में कैसर अस्पताल तैयार हो गया है जिसका शीघ्र लोकापर्ण होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 के तहत चयनित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए के निर्देश दिये और उत्पादों के सम्बन्ध में हस्तशिल्पों को प्रशिक्षित करें तथा प्रदर्शनी व मार्केंटिग के माध्यम से उन्हें बढ़ावा दिया जाए। खाद्यान्न भण्डारण हेतु गोदाम, कोल्ड स्टोरेज निर्माण आदि पर जोर दिया जाए तथा बेरोजगारों व कामगारों को आत्मनिर्भर योजना में सम्मिलित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभांवित करें। जिसके लिए सरकार लगातार प्रतिबद्ध है यही नहीं लापरवाही व उदासीनता बरते जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि हर घटना की सूचना पर तत्काल जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और पीड़ितों की मदद करें। घरेलू हिंसा या महिला उत्पीड़न तथा अन्य महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस अत्यधिक गम्भीर रहे वरिष्ठ नागरिकों का पुलिस तन्त्र सम्मान करें। अवैध शराब कारोबार पर सख्ती बरती जाए और आमजन मानस को बेहतर सुख सुविधाओं व सुरक्षा के बीच रखे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्व संग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाए, जीएसटी के तहत व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को राजस्व संग्रह की विभागवार निरन्तर समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। खाद की कालाबाजारी करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उर्वरक आपूर्ति की प्रभावी देख रेख की जाए। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचलयों के लिए ऐसे स्थल का चयन किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें। सामुदायिक शौचलयों की नियमित सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के निमाण कार्यो तथा स्वच्छ भारत मिशन में निर्मित शैचालयों की जियों टैगिंग कराने के निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि गो-आश्रय स्थलों को सुवयवस्थित ढंग से संचालित किया जाए।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक दल बहादुर कोरी आॅनलाइन रहे धीरेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, रामनरेश रावत ने जनपद में चल रहे व पूर्ण किये गये निमार्ण व विकास कार्यो की जानकारी दी। एमएलसी ने रायबरेली से प्रयागराज मार्ग मे मुंशीगंज सई नदी पर बने पुल के बारे में बताया कि पुल बहुत सकरा व जर्जर है नये पुल के निर्माण की जरूरत है इस पर मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि जनपद से पुल सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यो के प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर शासन को भेजे जिससे जनसामान्य को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, रायबरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी ए0के0 राय आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेस क्लब ऊंचाहार ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

प्रेस क्लब के संरक्षक सूरज शुक्ल ने कहा मामले में कड़ी कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार को मिले राहत राशि

अक्रॉस टाइम्स,रायबरेली। ऊँचाहार|शनिवार को ऊँचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने सुल्तानपुर में पत्रकार की पुत्री के जिंदा जलाए जाने के मामले में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर कड़ी कार्यवाही व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की।उपजिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए। प्रेस क्लब ऊंचाहार  के संरक्षक सूरज शुक्ल व अध्यक्ष विन्देश्वरी तिवारी ने कहा कि पत्रकार की पुत्री को घर मे रजिंशन जिंदा जलाना अत्यंत ही घिनौना एंव क्रूरतम है। इस मामले की ऊँचाहार प्रेस क्लब निंदा करता है। और सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करता है। दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पत्रकार परिवार की सुरक्षा आरोपियों की गिरफ्तारी सहित पत्रकरो ने मुआबजे के मांग की । इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी शुक्ल, उपाध्यक्ष मो0 उवैश मंसूरी, विपुल शुक्ला , जितेंद्र यादव,सर्वेश त्रिपाठी,सचिव सागर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह,संग़ठन मंत्री मो जुबैर, रोहित उपाध्याय, राकेश कुमार,हीरालाल कनौजिया विधिक सलाहकार धर्मेश पाठक, डॉ युशूफ मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रिंस गुप्ता बने जलालाबाद नगर अध्यक्ष

अक्रॉस टाइम्स,शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हुई ऑनलाइन बैठक में जलालाबाद के सदस्य श्री प्रिंस गुप्ता को समिति के कार्यो व उद्देश्यों को विस्तृत करने के उद्देश्य से जलालाबाद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिलाध्यक्षा श्रीमती ख़ुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राय ने जैसे ही जलालाबाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की सभी सदस्यों ने उर्जावान अभिवादन कर नए अध्यक्ष के मनोनयन की संतुति प्रदान की। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष श्री प्रिंस गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगो की सेवा करने का मौका बहुत कम व्यक्तियों को मिलता है, सेवा भाव से होती है, और इसी सेवा भाव से ज़रूरतमंद व्यक्तियों के अभाव को मिटाने का प्रयास सदस्यों के माध्यम से जलालाबाद ईकाई करेगी| ऑनलाइन कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी प्रांजल मिश्र व महामंत्री मनीष वर्मा ने किया| सभी के प्रति आभार गाज़ियाबाद की जिलाध्यक्षा प्रिया मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया, सदस्य श्री प्रकुल सिंह, श्री श्वेत रस्तोगी, श्री हेमंत सैनी, श्री शशांक श्रीवास्तव अभिषेक गोयनका आई टी प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बनवारी लाल सोनी का निधन स्वर्णकार समाज की अपूर्णनीय क्षति : मुकेश रस्तोगी

अक्रॉस टाइम्स, रायबरेली। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल सोनी के निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताया।  श्री रस्तोगी ने कहा कि होनी को कौन टाल सकता है, ईश्वर की इच्छा के सामने इन्सान बेबस हो जाता है।  श्री रस्तोगी ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करे।  पूर्व प्रधान भौमेश कुमार स्वर्णकार ने कहा कि बनवारी लाल सोनी के आकस्मिक निधन पर कहा कि ‘‘बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रूत ही बदल गई, इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया’’  बनवारी लाल सोनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से ओरी लाल वर्मा, राजेश सोनी, अम्बुज सोनी, केदार सोनी, सुरेश सोनी, सूरज बर्फानी, रजत वर्मा, राजकिशोर सोनी, प्रमोद कुमार वर्मा, गोविन्द रस्तोगी, शिवशरण लाल वर्मा आदि लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला, जान से मारने का प्रयास

अक्रॉस टाइम्स, शाहजहाँपुर।  बहादुरपुरा हाल्ट में रेलवे कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला, लाठी डंडों से पीट कर किया घायल। बताते चले कि वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने कहना है  रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए बंद किए गए गेट से जबरन निकलने को लेकर ग्रामीण का गुरुवार शाम रेल कर्मचारियों से विवाद हो गया। रेलवे कर्मी पर हमला बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला  के रेलवे विभाग में सामने आया है। आरोप है कि ग्रामीणों ने कर्मचारियों को पीटा अपलाइन जहां पर फाटक नंबर 331/C पर तैनात रेलवे कर्मचारी और उसके साथी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ  ग्रामीण बदमाशो ने कर्मचारियों को पीटा।  इस मामले में शुक्रवार को 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जिनमें पांच नामजद हैं। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर बहादुरपुर हाल्ट की गेट संख्या 331/C को बंद कराया गया था। वहां पर अप लाइन की पटरी व स्लीपर बदलने का काम हो रहा था। इस बीच वहां से दो ग्रामीण निकलने के लिए गेट खुलवाने लगे। जब कर्मचारियों ने मना किया तो उनसे गाली गलौज करने लगे। उस समय कर्मचारियों के गेट न खोलने पर चले गए, लेकिन कुछ ही देर में गांव से अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गए। उन लोगों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों की पिटाई की। वहां रखा लॉक रजिस्टर व टेलीफोन सेट तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर ग्राम ढकिया शोभा निवासी जगपाल, कल्लू, सचिन, अर्जुन व जगपाल को नामजद किया गया है। जबकि 12 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

रिपोर्ट : नीरज शर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स ट्रस्ट का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस

अक्रॉस टाइम्स,कौशाम्बी। क्राइम इंटेलिजेंस कोर्स ट्रस्ट का चौथा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । श्री आनंद जी द्वारा संस्थान के पीछे कार्य को बताया गया और संस्था किस प्रकार से अपना समाज में योगदान देती हैं इस बारे में बखूबी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया।इसी कड़ी में आये गढ़मान्य लोगों ने संस्थान को इस प्रकार से आपने कामो से समाज मे अपना योगदान और बेहतर तरीके से कर सके अपना अपना मत रख कर  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाया।संस्था के संस्थापक चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी जी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमलेश साहू जी के संयोजन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन कौशांबी के जिलाध्यक्ष श्री नरनारायण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री इश्तियाक अहमद  , NMC मण्डल उपाध्यक्ष श्री सुरेश सिंह , कुलदीप सिंह खालसा GG news, नरेंद्र सिंह जीजी न्यूज़,CIF जिला प्रभारी दीपक कुमार वर्मा, दिनेश कुमार ब्यूरो चीफ VOK news,कार्यक्रम में उपस्थित वालंटियर टीम पुनीत त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह यादव, अली अहमद, मैहर लाल, संजय सिंह, संतलाल, मुकेश कुमार, जगदीप सिंह, आशीष, गुड्डू सोनी, जैगम हलीम, उमेश मिश्रा, कमलेश कुशवाहा, अमजद अली, अजीत जयकर, अशोक कुमार आदि टीम उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे नोडल अधिकारी

मरीजों ने व्यवस्थाओं पर जताया अपना संतोष, बोले चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्थाएं

अक्रॉस टाइम्स,लखीमपुर खीरी । शनिवार को शासन से भेजे गए वरिष्ठ नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान एवं नोडल अधिकारी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा मनीष कुमार वर्मा ने डीएम के साथ नकहा के जगसड स्थित कोविड चिकित्सालय पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने एडमिट संक्रमित मरीजों से सीधी बात करके उन्हें प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं सहित चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई, चिकित्सकों की उपलब्धता एवं उन्हें प्रदान किए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली। जिस पर एडमिट सभी मरीजों ने एक स्वर में चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया। कहा कि प्रतिदिन चिकित्सीय स्टाफ उन्हें प्रतिदिन देखने आता हैं, चिकित्सालय में साफ सफाई रहती है। पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता परक भोजन भी उन्हें प्राप्त होता है। यही नहीं चिकित्सालय में एडमिट दो जुड़वा बच्चों से नोडल अधिकारियों ने बातचीत की। उनसे रोस्टर के अनुसार दिए जाने वाले भोजन की पुष्टि की। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सालय में एडमिट बच्चों के खेलने हेतु तत्काल इंडोर गेम उपलब्ध कराए जाएं। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय में सीसीटीवी के कंट्रोल रूम के माध्यम से आईसीयू कक्ष का भी जायजा लिया। गत दिनों की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। जिससे उन्होंने चिकित्सकों के चिकित्सालय में राउंड के संबंध में भी पुष्टि की। नोडल अधिकारियों के साथ नोडल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ ने मरीजों से उन्हें दी जाने वाली दवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारियों ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्थाओं को बनाएं रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सालय के भोजनालय का भी निरीक्षण किया। मौके पर रोटी मेकिंग मशीन क्रियाशील मिली और वहां रात की शिफ्ट का भोजन तैयार किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, चिकित्सालय के व्यवस्थापक डॉ बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों ने की नहर में पानी छोड़े जाने की मांग

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट,आगरा। बारिश ना होने के कारण वह समुचित वह समुचित बिजली न मिल पाने के कारण समूचे क्षेत्र में बाजरे की फसलें सूखने के कगार पर खड़ी हैं खेतों में मुंह बाए खड़ी बाजरे की फसलें पानी की एक बूंद का इंतजार कर रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का जी घबरा रहा है फसलों को पानी की भीषण आवश्यकता होने पर भी नहर संचालित ना होने के कारण किसानों में भारी रोष है बता दें कि पिनाहट घाट चंबल नदी से संचालित होने वाली चंबल डाल नहर परियोजना इटावा तक के क्षेत्र में  हजारों बीघा जमीन को सिंचित कर फसल उगाने में सहायक होती है किंतु ऐसे समय में जब बाजरे की फसलों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता है तो यह नहर बंद पड़ी है जिससे किसान भारी परेशान हैं किसानों ने नहर के जल्द चालू करवाने की मांग की है जिससे बाजरे की फसलों को समय से पानी मिल सके और उनकी पैदावार सही हो सके। विगत वर्षों में इस समय पर बारिश हो जाने के कारण बाजरे की फसलों को नहर या नलकूप के पानी की आवश्यकता नहीं पड़ती थी किंतु इस समय करीब 2 सप्ताह से बारिश की एक बूंद भी नीचे ना आने के कारण बाजरे की फसल है पानी के लिए तरस रही हैं जिन्हें देख देखकर किसान का मन भी भारी विचलित हो रहा है क्षेत्र में भीषण विद्युत समस्या के कारण  नलकूपों का चलना असंभव हो रहा है इस कारण किसान नहर के चलने की मांग कर रहे हैं जिससे फसलों को समय से पानी मिल सके और पैदावार भी समुचित हो सके। किसानो में रामनरेश परिहार , सत्यनारायण परिहार , रामजीलाल , सुरेंद्र तोमर , आलोक शर्मा , रामसरन सिंह आदि किसान है।

रिपोर्ट विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव करकौली में पड़ोसी दबंगों ने पीड़ित पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।गांव करकौली में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे शराब के नशे में धुत्त शेरसिंह सोनू रामकिशन पूत्रगण मूलचंद व मूलचंद पुत्र नत्थी ने पडोसी रामभरोसी मायाराम ग्याराम को जाति सूचक शब्दो से गंदी गंदी गालिया देते हुए गली मे दौडा दौडा कर बुरी तरह पीटा जिससे ये तीनो बुरी तरह घायल हो गये।वही सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएससी पिनाहट पर लाकर भर्ती कराया जहां इनका इलाज हुआ।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद रेखा वर्मा बनी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर मोहम्मदी को पहली बार मिला भाजपा की राष्ट्रीय टीम में स्थान
अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। तहसील मोहम्मदी के ग्राम मकसूदपुर में निवास करने वाली तथा धौराहरा लोक सभा की सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा को भाजपा नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई मोहम्मदी क्षेत्र के किसी नेता को पहली बार राष्ट्रीय टीम में स्थान मिलना गौरव की बात है श्रीमती रेखा वर्मा को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि  मोहम्मदी क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि का भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना  मोहम्मदी का गौरव  बढ़ाने वाला है  इससे निश्चित ही  संगठन की दृष्टि से और विकास कार्यों की दृष्टि से मोहम्मदी को  लाभ होगा  जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा  कि राष्ट्रीय टीम में पहली बार  मोहम्मदी निवासी धौराहरा सांसद श्रीमती रेखा वर्मा ने स्थान बनाकर  मोहम्मदी का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि श्रीमती रेखा अरुण वर्मा  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से  मोहम्मदी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह की एक नई लहर दौड़ गई है श्रीमती रेखा में बर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जिला महामंत्री मनोज वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा नगर अध्यक्ष भाजपा सौरभ गुप्ता नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी मनोज गुप्ता सत्य प्रकाश शुक्ला अखिलेश त्रिवेदी राहुल दीक्षित मधुर बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा संजय सिंह संजय चतुर्वेदी सुशील त्रिवेदी आलोक वर्मा सुशील वर्मा राजेश वर्मा् प्रधान शाहपुर राजा प्रदीप वर्मा् उर्फ्फ पप्पू सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टायर फटने से भीषण दुर्घटना टली

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। जनपद के दादा नगर पुले के पास एक कार का टायर फटने से कार डिवाइडर पर जा टकराई सड़क पर जा रहे राहगीर बाल बाल बचे वही तेज रफ्तार कार जब डिवाइडर से टकराई तो ऐयर बैग खुलने से ड्राइवर की जान बची वही ड्राइवर के मामूली चोट आई हैं। राहगीरों ने कार से ड्राइवर को बाहर निकाला पूछताछ पर कार मालिक का नाम पवन मिश्रा बताया पंजाब के नंबर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से उन्नाव की जनता लाभान्वित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब निर्धन मां बाप खुश

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें नगरीय क्षेत्र में रु0 56460 या बीपीएल कार्ड धारक एवं ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080 वार्षिक या बीपीएल 2002 की सूची में नाम सम्मिलित हो ऐसे आवेदन कर्ता पेंशन बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र sspy-up.gov.in  पर 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन कर 30 दिन के अंदर सभी शर्तो  को पूर्ण करते हुए आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है इस योजना में लाभार्थी को रु0 500 प्रति माह की दर से त्रेमासिक पेंशन धनराशि पी0एफ0एम0एस पोर्टल के माध्यम से दी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद  में 124298  वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी हैं जिसमें से द्वितीय त्रैमास के 117406 लाभार्थियों को धनराशि निदेशालय से पी0एफ0एम0एस0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है  (श्री अलोपी प्रसाद पुत्र गोविन्द नि0-अभूसा असोहा, श्री अलीबक्स पुत्र नवीबक्स नि0-अरगूपु बांगरमऊ, श्री अंगनू पुत्र गंगादीन नि0-बाराबुजुर्ग हसनगंज, श्री बाबू पुत्र बदरी नि0-दिलवल नवाबगंज, श्री सुखई पुत्र कन्हई नि0-भटौली पुरवा) उन्होंने कहा कि इस इस योजना की धनराशि से मुझे बहुत राहत मिल रही है सरकार द्वारा इस प्रकार की संचालित योजनाओं से हमें समय-समय पर लाभ मिलता रहता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के निवासी हो कन्या के अभिभावक निराश्रित ,निर्धन, जरूरतमंदों आवेदक के परिवार की आय 02 लाख की वार्षिक होनी चाहिए विवाह हेतु किए गए आवेदन पत्र पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व पुत्र की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए विवाह हेतु निराश्रित कन्या विधवा महिला की पुत्री दिव्यांग जनों की पुत्री दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 662 जोड़ों का सामूहिक विवाह करा कर जिन पर 337.62 लाख की धनराशि व्यय हुई । जिसमें (ममता पुत्री श्रीपाल नि0- अर्जुनपुर म0 गडाई वि0ख0 फतेहपुर-84 श्यामकुमारी पुत्री शिवलाल नि0- हीरामनपुरवा नेवल बांगरमऊ रोशनी पुत्री रमेश नि0 लहतपुर गंजमुरादाबाद पूजा पुत्री गुडडी नि0-पतारी सि.सिरोसी  सोनी पुत्री छोटेलाल नि0- ग्रा0 पहाडपुर असोहा) शादी होने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अगर इस संचालित योजना न होती तो हमारा विवाह न होता उन्होंने सरकार की इस माव मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को बहुत ही सराहना की और इसका जन-जन में प्रचार किया कन्याओं के गरीब निर्धन मां बाप ने कहा कि इस योजना से हम अपनी बेटियों का विवाह सकुशल कर पाए और उनका घर बसा पाये ।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत परिवार के मुख्य कमाओ मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के उपरान्त एक वर्ष के अन्दर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है, इस योजनांतर्गत को उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में रु0 30000 की धनराशि दी जाती है । जिसमें उम्र 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने में दी जाती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में जिस की आय रु0 46080 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र में रु0 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्नाव में वित्तीय वर्ष 2020-21 में उक्त योजना अंतर्गत कुल 1173 लाभार्थियों को 351.90 लाख की धनराशि दी गई है। जिसमें (श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 राजेश नि0-कटरा दिवान खेड़ा गौरी बीघापुर श्रीमती राजवती पत्नी स्व0 रामअवतार नि0-अकवाबाद बीघापुर श्रीमती प्रियंका पत्नी स्व0 उमेश नि0-शिवपुरी फतेहपुर-84 श्रीमती मनोरमा पत्नी स्व0 लक्ष्मीकान्त नि0-रुस्तमपुर फतेहपुर श्रीमती जगराना पत्नी स्व जगदीश नि-मवईघनश्याम गंजमुरादाबाद)  आदि को  आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की गई।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक आयोजित की गई

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक में जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार  व पुलिस अधीक्षक  आनंद कुलकर्णी द्वारा थाना सोहरामऊ पर थाना दिवस के चलते जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनके द्वारा शिकायतो का निस्तारण हेतु सम्बंधित निर्देश दिए गए हैं कि  जो भो फरियादी आता है तो उसे थाना द्वारा सहायता दी  जाय और यहाँ महजूद थाना प्रभारी सोहरामऊ को सख्त आदेश दिया कि उनके द्वारा निर्धारित समय से प्रति दिन नगर में गश्त कर नगर को अपराध से मुक्त करने में सहयोग दे और अपराधियों को यह बता दे कि अपराध पर पुलिस का डंडा कितना भारी  है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सभासदों के साथ हुई चर्चा


अक्रॉस टाइम्स, उन्नाव। नगर पालिका गंगाघाट के शुक्लागंज में नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ आशुतोष वार्ष्णेय,नगर पालिका EO साहब और सभी सभासद बंधुओं की उपस्थिति में संचारी रोग रोकथाम पर चर्चा की गई तथा COVID  की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सभी वार्डों में सभासद भाइयों के सहयोग से प्रत्येक दिवस 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी वार्ड तक जांच का दायरा बढ़ाया जा सके और प्रत्येक शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ठाकुर खेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड की जांच होगी ताकि जो व्यक्ति कहीं काम पर जाता है और दिन में उपलब्ध नहीं है वह शाम को 6:00 से 8:00 अपनी जांच करा सके।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मादक पदार्थ तस्करी मे दो युवक एक युवती भेजे गए जेल

अक्रॉस टाइम्स, कानपुर। शहर में एसएसपी के निर्देश पर जहाँ चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा हैं तो वही तेजतर्रार एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश पर साउथ में सालों से चल रहे नशे का कारोबार करने वालों लोगो पर पुलिस के द्वारा चाबुक चल रहा हैं। वही शुकवार को बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास से दो युवक रामचन्द्र,धर्मेंद्र के साथ ही एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। तो वही राजेश उर्फ शिवमुनि मौके से भाग गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया वही आरोपियों के पास से साढ़े बावन हजार रुपये भी बरामद किए। क्षेत्राधिकारी विकास पांडे ने बताया कि मुख्य फरार आरोपी आरोपी राजेश गांजे को पहुचाने का काम करता हैं तो वही तीनो अलग अलग इलाके में गांजे को सप्लाई करने का काम करते थे। वही पकड़ने वाली टीम में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह,गुजैनी चौकी इंचार्ज दिवाकर पांडे,सहित लक्ष्मी नारायण भानुमति कौशल सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्ड ट्रैफिकिंग से मुक्त कराया 01 नाबालिग बालक

अक्रॉस टाइम्स,कानपूर । रेलवे चााइल्डलाइन कानपुर ने दिलाया आश्रय कानपुर, 25 सितम्बर। बाल मजदूरी कम होने का नाम नहीं ले रही है, और बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और उन्हें कानून का कोई डर नहीं रहा है। इसी प्रकार के मामले रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के सम्पर्क में आतें रहतें हैं जिसमे रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर का प्रयास रहता है कि बाल मजदूरी कराने वालों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही कराकर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाए जिससे वह बाल मजदूरी जैसे नरक से बाहर निकल सके । उसी प्रकार का एक मामला आज फिर रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के प्रकाश में आया जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन को बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोआर्डिनेटर सूर्य प्रताप मिश्रा ने बालक को बाल श्रम करवाने के उददेश्य से महानन्दा एक्सप्रेस में 02 युवक 01 बालक तनवीर आलम उम्र लगभग 15 वर्ष को बिहार से कशमीर काम कराने के लिए ले जा रहे थे की सूचना दी।  जिसमें दिलबहार पुत्र महरूददीन ग्रा0 गरगाँव किशनगंज बिहार व हसनैन आलम पुत्र शाहीद आलम ग्राम खनका टोला किशनगंज बिहार बालक को बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे। रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा बालक को उचित संरक्षण के लिए आश्रय दिलाया गया है ।चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालक से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि बालक बिहार से कश्मीर काम करने के लिए जा रहा था जिसके पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा लगातार किया जा रहा है और पता लगने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि पुलिस में मानव तस्करी के मामलों मे सतर्कता बढ़नी चाहिए ताकि वो और सतर्क होकर कार्य कर सकें और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सके।  साथ ही उन्होने कहा कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बालक को बाल कल्याण न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताया कि मानव तस्करों के खिलाफ रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए लिखित पत्र के माध्यम से अपील की है ।साथ ही उन्होने कहा कि माता-पिता की यह लापरवाही ही चाइल्ड ट्रेफिकिंग को अन्जाम देती और मां-बाप अपने बच्चों को देखने के लिए तरसते है। इसलिए अपने बच्चों को घरेलू नौकर व बाल श्रम में न डाले और ऐसा करवाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर शिकायत करें।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 26, 2020

कृषि विधेयक के विरोध किसान यूनियन ने जाम कर किया धरना प्रदर्शन

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से विधेयक को हटाने की मांग की।ब्लाक पिनाहट के थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली स्थित पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे  केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर करीब दस मिनट का चक्का जाम कर किनारे बैठकर धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि किसानो के हित को हानि पहुंचाने वाले जिस काले कानून के तीन विधेयक सरकार ने पारित किये है सरकार उन्हे जल्द खत्म करे इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के उपजिलाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा के नेतृत्व में हुआ ।इस दौरान तहसील अध्यक्ष अजयराज शास्त्री,तहसील प्रभारी विनोद परिहार,ब्लाक अध्यक्ष अजय रामकेश कंसाना,मनोज परिहार,रामवकील परिहार,वीके गोस्वामी,तेजवीरसिह,सूरजसिह,आशाजीत भदौरिया,रमेश तोमर,मनीष वर्मा,रंजीत वर्मा,आलोक शर्मा,राजेश,सुरेश,मंगल,विनोद आदि।लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैन से कटकर छात्र की मौत ,पुलिस के अनुसार आत्महत्या


अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। भाई से झगडा होने के बाद गुस्साऐ छात्र ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना बसोनी के गांव खिल्ली के उप गांव बाली की गढी निवासी प्रदीप पुत्र अलकेस उम्र करीब 22 बर्ष जो कि कक्षा 11वीं का छात्र था।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बडे भाई से झगडा होने के बाद प्रदीप ने गुस्सा मे अपना घर छोड दिया। परिजन दिनभर के बाद रातभर प्रदीप को ढूंढते रहै।किन्तु  प्रदीप नही मिला।वही शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे थाना पिनाहट के गांव गोपालपुरा स्थित आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर शौच को जा रहै।ग्रामीणो को प्रदीप का शव पडा दिखाई दिया।जिसकी सूचना पर भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना पर परिजन भी मोके पर पहुंच गये।शव की शिनाख्त भी हो गयी।शव ट्रेन से बुरी तरह कटा हुआ था।जिसके शरीर से पैर अलग पडे हुऐ थे।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थानाध्यक्ष पिनाहट कुअर पाल सिह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छात्र ने आत्महत्या की है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केसर व्यापारी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने संवेदना व्यक्ति की

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर आज कानपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान जी के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता महोबा में क्रेसर व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या के विरोध में आज उनके परिजनों को शोक संवेदना देने के लिए जा रहे थे राकेश सचान जी के घर पर सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए और जब यहां से काफिला चलने को हुआ तो पुलिस ने ही जबरन घर पर रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस जनों ने संघर्ष करते हुए पुलिस की कोशिश को नाकाम किया और किदवई नगर से नौबस्ता गल्ला मंडी तक सभी लोग पहुंच गए तमाम थानों की फोर्स सी ओ बाबू पुरवा अनेकों लोगों ने वहां पर काफिले को रोक लिया राकेश सचान जी के नेतृत्व में वहीं पर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और इस जालिम सरकार के विरोध में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की काफी देर जाम लगने के बाद वहां से गिरफ्तारी हुई और पुनः सभी कांग्रेस जनों को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया इस कांग्रेस के मुहिम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी,राजेश सिंह जी दिलीप बाजपेई,प्राणनाथ मिश्रा ,केके बाजपेई,वरुण गुप्ता ,योगेंद्र पाल, गोरेलाल, अवनीश सलूजा, अब्दुल जब्बार,एनएसयूआई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,शरद त्रिवेदी, महेश दीक्षित, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे       

सनी राव ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीएसटी को लेकर जिलाधिकारी सभागार मे व्यापारियों की बैठक सम्पन्न

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार  बंधु की बैठक का आयोजन किया गया की जीएसटी सचल दल द्वारा चेकिंग के समय मोबाइल के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करी जाएगी सभी कागजात पूरे होने पर जीएसटी का कोई अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी व्यापारियों ने जीएसटी रिफंड ना होने का मुद्दा उठाया  इस पर डीएम साहब ने  डीसी प्रशासन को आदेश किया अगली बैठक धन रिफंड का डाटा  के साथ आप अगली मीटिंग में आएंगे व्यापारियों को कितना रिफंड होना है  और किस कारण से रुका हुआ  बाजारों में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग और हेलमेट ना होने के नाम पर उत्पीड़न  के मामले में एसपी ट्रैफिक श्री बसंत लाल जी ने आश्वासन दिया यह सभी संबंधित सभी थाना स्तर पर सीओ के द्वारा यह सूचना कर दी जाएगी कि व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए द्वारा संदिग्ध लोगों की असलहे की चेकिंग करी जाए व्यापारियों का लगातार हो रहे उत्पीड़न के संबंध में ट्रक ड्राइवर से मारपीट करके मोबाइल छीन लेना वह गाड़ी को जीएसटी कार्यालय लखनपुर ले जाना वहां  दो 3  दिन खड़ा रखना नगर निगम विभाग से संबंधित समस्याएं एवं जीएसटी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा  प्रति माह एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके  संबंधित समस्याओं का जिलाधिकारी के मध्य संज्ञान लिया बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सभरवाल सरबजीत सिंह रोमी अरोड़ा संजय सिंह सुरेंद्र अनेजा महेश मेघानी ज्ञानेश मिश्रा शेष नारायण अनूप तिवारी आयुष त्रिवेदी द्विवेदी टीकमचंद सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं श्रम विरोधी विधेयकों का किया विरोध

किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा को दोनों विधेयकों को वापिस लिये जाने की मांग की ओर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया


अक्रॉस टाइम्स, फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच डीएम कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम चन्द्र विजय सिंह को दिया। इस दौरान किसान एवं श्रमिक विरोधी विेधेयकों का विरोध करते हुये वापस लिये जाने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसान और श्रमिकों के हितों को गहरा आघात लग रहा है। इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को ही फायदा होगा जबकि किसानों और श्रमिकों की बदहाली और बढ़ेगी। कृषि और किसान के साथ श्रमिक ही कठिन समय में देश की अर्थ व्यवस्था को संभालता है पर अब अन्नदाता को ही हर उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जायेगी और श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेंगे। किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय से कृषि विधेयक और श्रम कानूनों को वापस लेने और राज्य में लागू न करने के ज्ञापन देने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव संग जिला प्रवक्ता प्रेम यादव, एमएलसी डा. दिलीप यादव, शान्ती यादव, एमएलसी असीम यादव, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संग सपा लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा, शिव प्रताप सिंह यादव, डा. संजय यादव, रमेश चंद्र चंचल, केवी यादव, देवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकार काम कर रही : विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस रामलीला मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह रहे । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकारें काम कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना ही सरकार का उद्देश्य है। नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से और मेहनत कर संगठन को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी दिनेश गुप्ता महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सुशील वर्मा हरभजन सिंह अवनीश प्रताप सिंह सेक्टर संयोजक पुनीत बाजपेई सेक्टर प्रभारी संजय चतुर्वेदी रोहित सिंह रामप्रताप वर्मा भूरे सिंह चौहान रजनीश बाजपेई दीपक गुप्ता दीपक अग्निहोत्री डॉक्टर शिवा गुप्ता मीना देवी सहित सभी कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आधार बनवाने में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेकर विधायक और एसडीएम ने किया उप डाकघर का निरीक्षण

आधार कार्ड बनवाने में छात्र छात्राओं को आने वाली समस्याओं के मद्देनजर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला डाक घर पहुंचकर कर्मचारियों से ली जानकारी दिए उचित दिशानिर्देश


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। आधार कार्ड में आ रही समस्याओं के चलते आज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला उप डाकघर मोहम्मदी  पहुंचे विधायक ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों से कोई भी अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा यदि कोई भी अवैध वसूली करता है तो तत्काल मुझसे शिकायत करें वही उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने डाकघर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भीड़ एकत्र ना करें 2 दिन के टोकन एक साथ बांट दें जिससे कि वही छात्र-छात्राएं यहां आए जिनके आधार कार्ड उस दिन बनने हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक तथा यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया है उन्होंने डाकघर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों से उचित व्यवहार करते हुए आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए उप जिला अधिकारी ने बताया कि  यूनियन बैंक  तथा आर्यावर्त बैंक में प्रतिदिन 25 की जगह 50 आधार कार्ड बनाए जाएंगे जिलाधिकारी महोदय का विशेष सहयोग इस समस्या से निपटने में प्राप्त हो रहा है जिलाधिकारी महोदय ने लीड बैंक सहित तमाम बैंकों को आधार कार्ड काउंटर खोलने को कहा है फिलहाल कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घर के चक्कर लगा रहे छात्र छात्राओं को उप जिलाधिकारी और विधायक की सक्रियता से कुछ राहत तो मिलेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। एकात्म मानववाद के प्रेणता,दरिद्र नारायण के उपासक,अंत्योदय के पथ प्रदर्शक, जनसघं के अध्यक्ष पं०दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती भगवन्त नगर विधानसभा  क्षेत्र के बूथ संख्या -83 में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री हरि सहाय मिश्र"मदन" के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पं०दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी जीवनशैली में उतारते हुये उनके प्रचार प्रसार की बात की गई।कार्यक्रम में प्रकाश चन्द्र मिश्रा जी,जिला पंचायत अंकित मिश्रा,सुभाष रावत ,मोहित मिश्रा, सन्त प्रसाद, रजनीश मिश्रा, विष्नु राठौर ,रामआसरे बाबा ,आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस हिंदी हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव सफीपुर ग्रामीणों ने प्रधान और विकाशखंड अधिकारी पर आवास व शौचालय ना दिलाने के एवज में लगाया आरोप


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय सम्मिलित सरकार की वह योजना जिसके दम पर लोकसभा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी वहीं मौजूदा हालातों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन्हीं दोनों योजनाओं में हुआ है जिले में भी कई प्रधानों पर जांच उपरांत कार्यवाही भी हुई है ऐसा ही एक मामला विकासखंड सफिपुर ग्राम  सभा मुंडा गांव के निवासी ग्रामीणों ने मौजूदा प्रधान पर आवास व शौचालय ना देने की  बात बतायी अब जब प्रधानी के चुनाव पास आ रहे हैं तो ग्रामीण इस बात को कबूल रहे हैं प्रधान के साथ साथ वही विकास खंड अधिकारी भी उपस्थित है जब प्रदीप और अजित के माध्यम से जनसता दल पार्टी के ,के डी ठाकुर जिला महासचिव और अजय सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ने भ्रमण किया और ग्रामीणों से बात की तो पता लगा की तो यहाँ के प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की लापरवाही सामने आयी अजय सिंह का कहना है की मामले की हमें जानकारी नहीं थी जब गाँव में जाके भ्रमण किया तो पता लगा की जो पात्र लोग है उनको कोई भी आवास या किसी भी प्रकार का लाभ नही मिला है जब जनशता दल पार्टी के के डी ठाकुर जिला महासचिव ने गांव में ग्रामीण से पूछा की प्रधान से बोला या नही तो ग्रामीणों ने कहा की प्रधान और विकास खंड अधिकारी दोनो से कहा और दोनो लोग यही कहते है की आप लोग आवास के पात्र नही है जबकि *के डी ठाकुर और अजय सिंह* ने गाव का भ्रमण किया तो तब पता लगा की ये लोगों पात्र होते हुए भी अपात्र बनाए जाँ राहे है और इसमें प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिली भगत है के डी ठाकुर और अजय सिंह ने अस्वासन दिया की जल्द से जल्द आवास दिलाने की कोशिश करेंगे और कहा की अगर आगे भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और अगर ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम तुरंत इसकी जाँच कराएँगे।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण संरक्षण को किया प्रेरित


अक्रॉस टाइम्स, अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहते हैं सभी लोगों को धार्मिक स्थल मोक्षधाम खेत खलिहान सड़क किनारे वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करते रहते हैं एवं पुराने लगे हुए वृक्षों के संरक्षण हेतु खरपतवार सूखे पत्तों की साफ-सफाई उनके बड़े हुए डालियों की कटिंग करना उनका किसी छुट्टा पशु से अहित ना हो उचित सुरक्षा करना तथा काफी दिनों से वर्षा ना होने से वृक्ष मुरझाए हुए हैं उनको स्वयं समरसेबल पंप चला कर प्रतिदिन आवश्यकता के अनुसार जल द्वारा सिंचित करते हुए जिससे कि हमारे कॉलेज परिसर के वृक्ष हरे भरे स्वस्थ बने रहें केवल वृक्षारोपण कर देना ही बड़ी बात नहीं है उनकी हमेशा चिंता करके उचित देखभाल भी करते रहना चाहिए गोबर की देसी खाद जैविक खाद खुदाई आदि की भी चिंता रखनी चाहिए जिसमें स्टाफ के और भी कई लोग समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं पद मेंद्र यादव मुकेश कुशवाहा रमेश मौर्य राकेश कुमार प्रजापति भी अपना योगदान देते रहते हैं वृक्ष हरा सोना है वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाकघर में आधार कार्ड केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए हमारा शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्देश पारित किए हैं लेकिन यहां डाकघर उन्नाव के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मुख्य डाकघर उन्नाव में बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर व्यक्तियों का जमावड़ा लगवाया जा रहा है लेकिन उन्नाव का शासन-प्रशासन और डाकघर के अधिकारी नतमस्तक बने हुए हैं। अगर इसी तरह बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य किया जाएगा तो जल्द ही कोरोना वायरस घातक बीमारी के चपेट में यहां के लोग आ सकते है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई


अक्रॉस टाइम्स, काशी, बिलारी, मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख सभी कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पुष्प अर्पित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने उनके जीवन परिचय एवं उनके हिंदू समाज के लिए समर्पित कार्य एवं भारतीय जनसंघ के लिए अनेक योजनाओं के बारे में काफी विस्तार से बताया अंत्योदय योजना पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी उधर हो उसे कहा अंत्योदय यह उन्हीं की देन है हम सबको पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है उनके त्याग मई जीवन तथा सादगी को अपनाने की आवश्यकता है इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी लालाराम यादव मुकेश कुशवाहा विजेंद्र वर्मा पद महिंद्र यादव रमेश मौर्य राकेश प्रजापति रामस्वरूप बाल्मीकि मनोज यादव जसराम सागर आदि उपस्थित रहे।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिंदगी की जंग लड रही पत्नी, हादसे में घायल पति की गयी जान


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। जैतपुर शौच के रास्ते पर गिरकर घायल हुई जैतपुर के चरीथा गांव की कालिंदी देवी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड रही है। उनके इलाज के लिए रुपये देकर फतेहाबाद से ईको वैन में सवार होकर घर लौट रहे होमगार्ड पति सूबेदार सिंह मंगलवार की शाम बाह में बाइक वैन की भिडंत में घायल हो गये थे। जबकि बाइक सवार बाह के एमनपुरा गांव के आशीष की मौत हो गयी थी। बाइक सवार की मौत से घवराया वैन चालक घायल सूबेदार ‌सिंह को खेत में फैंक गया था। 15 घण्टे बाद मिले सूबेदार सिंह को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को सुबह तडके उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिससे परिवार में मातमी कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नेता की कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


अक्रॉस टाइम्स,आगरा। थाना खंदौली पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा पोइया विशाल कंपलेक्स में दो दिन पहले हुई जय बालाजी फ्रूट्स एंड टेंडर्स नाम से कंपनी में लाखो रुपये की चोरी का पुलिस ने दो दिन में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने हिरासत में लिये दो आरोपियो से पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी की घटना को कबूला है। चोरों के पास से पाच हजार रूपए बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।गौरतलब है। कि भाजपा नेता रिंकू चौधरी ने दो दीन पूर्व थाने पर एफआईआर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया था। कि बुधवार की रात को उसकी फैक्ट्री का सटर तोड़कर,  लाखों रुपए व कागजात की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने उसी दिन शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया हुआ था। वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल का कहना है।कि चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। बताया कि पकडे़ गए आरोपी से पूछताछ के बाद पूरा मामला खुल गया।उसने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताते हुए चोरी का माल भी बरामद करा दिया।गिरफ्तार आरोपी रफीक पुत्र अलाउद्दीन निवासी जे के नगर थाना खंदौली,अरबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी जे के नगर थाना खंदौली के दोनों युवक निवासी हैं।चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने चोरों को दो दिन के भीतर पकड़ने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषि बिल के विरोध में उतरी सपा कहा यह बिल खोदेगा भाजपा सरकार की कब्र


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। हाल ही में संसद से पास हुए कृषि बिल को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन की आग सुलगनी शुरू हो गयी है। इस बिल के विरोध में किसानो ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं विपक्षी दल भी भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद है। भाजपा सरकार के कृषि विरोधी बिल को लेकर किसान यूनियन की ओर से देश मे चक्का जाम का आवाहन किया गया था। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं श्रम कानूनों के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि किसानों के लिए जो कृषि बिल पास किया गया है। वह पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस बिल के बाद देश का अन्नदाता पूंजीपतियों के गुलाम बन जायेगा क्योंकि पूंजीपति उसी के खेत में फसल खरीदेंगे और कुछ होने पर किसान उनके खिलाफ कार्यवाही भी नही कर सकेगा। इस बिल संसद में विपक्ष ने विरोध किया लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया और किसान विरोधी बिल को पास कर दिया गया। इस बिल का समाजवादी पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन का कहना था कि इस किसान विरोधी बिल के विरोध में पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन व ज्ञापन देकर विरोध जताया जा रहा है। उनका कहना था कि अगर सरकार को यह बिल लाना था। तो इस बिल पर चर्चा होनी चाहिए थी। किसान यूनियन के साथ किसानों व विपक्ष के नेताओ के सुझाव लेने चाहिए थे और उन्हें बिल में शामिल करना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। एमएसपी पर यह बिल मौन है और जमाखोरी की कोई सीमा नहीं है। मोदी सरकार का यह बिल भाजपा सरकार की कब्र खोदने में मील का पत्थर साबित होगा।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्व सम्मति से अभिनय गुप्ता निर्विरोध जिलाध्यक्ष व रोहित यादव जिला महामंत्री चुने गए

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ’उपजा’ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक महत्त्वपूर्ण  बैठक शहर के पंखी होटल में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रिसेंटली न्यूज के संपादक व वीर अर्जुन अखबार के ब्यूरो प्रमुख धनंजय बाजपेयी ने अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पद के लिए उपजा के जिला संयोजक अभिनय गुप्ता के नाम का प्रस्ताव  रखा जिस पर उपस्थित सभी पत्रकारों के अपनी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनय जिलाध्यक्ष चुना।  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महानगर इकाई को गठित करने के उद्देश्य से माहानगर संयोजक की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्रा को सौंपी गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला इकाई का गठन कर पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवागत  जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने संगठन की जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए रोहित यादव को मिला महामंत्री, के0डी0 सिंह ,अशोक द्विवेदी व शादाब खान को जिला उपाध्यक्ष, बरेली की आवाज के बयूरो प्रमुख अनुराग मिश्रा को जिला कोषाध्यक्ष,मान्यता प्राप्त पत्रकार रागिनी मिश्रा,आनन्द शर्मा, अरविंद त्रिपाठी व पंकज गुप्ता को जिला सचिव, अनुराग मिश्रा राजू को जिला संगठन मंत्री, केंद्रीय विधालय के अध्यापक अनुराग पाण्डेय व नरेंद्र सक्सेना को विशेष आमंत्रित सदस्य, अधिवक्ता प्रियम सिंह चौहान व वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता को विधिक सलाहकार, दीपक साहू को मीडिया प्रभारी,विनायक अग्रवाल को संरक्षक व अनुजदेव गुप्ता एवं अल्पना श्रीवास्तव को सामाजिक संरक्षक व इण्डिया टी वी के पत्रकार अंकित जौहर, अनूप कुमार,शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार के संपादक अमित सिंह व शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार की उपसम्पादक डॉ. नमिता सिंह,अनूप गुप्ता व शमशाद हुसैन को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि संगठन में जिन पत्रकारों को जोड़ा गया है, उम्मीद है कि वह पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा एकता में ही शक्ति है, सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर रहेंगे तो उनका कोई उत्पीड़न नही कर पायेगा। अंत में जिलासचिव अरविन्द  त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजेश गुप्ता, दिनेश मिश्रा,अरुण बॉथम,अनिल मिश्रा,रामवीर कनौजिया,रमाशंकर दीक्षित,अटल अगिनहोत्री,पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया,प्रियंका गुप्ता,विमल गुप्ता,अजीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मधु मिश्रा बनी करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की जिला अध्यक्ष


अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर।जनपद की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मधु मिश्रा को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था करप्शन कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने  महिला बिंग शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है उनके मनोनयन पर तमाम अधिवक्ताओं एवं सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है श्रीमती मधु मिश्रा जनपद शाहजहांपुर की प्रतिष्ठित अधिवक्ता है और समय-समय पर अधिवक्ताओं एवं जन सामान्य के लिए शासन प्रशासन  तक आवाज उठाती रहती हैं उनकी तेजतर्रार कार्यशैली  एवं  स्वच्छ छवि के चलते आज उनको यह दायित्व प्रदान किया गया है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिश्वत के आरोपी डी सी द्वारा शिक्षक के विरुद्ध की गयी शिकायत जाँच में पाई गयी फर्जी


अक्रॉस टाइम्स,शाहजहांपुर। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका को उपस्थित दिखाने के एवज में धन माँगने के आरोपी जिला समन्वयक द्वारा शिक्षिका के पति द्वारा पैसा माँगने की आडियो सहित शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित महा निर्देशक स्कूल शिक्षा, जिलाधिकारी से 16 सितम्बर को करने पर डी सी द्वारा 17 सितम्बर को 15 सितम्बर को निरीक्षण वाले दिन शाम को शिवकुमार आदि द्वारा हरदोई में रोककर गाली गलौज एवं धमकी देने की शिकायत आई जी आर एस पर पुलिस महा निदेशक को की गई थी। जिसकी जाँच हरदोई शहर कोतवाली के उप निरीक्षक दिलीप त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें लिखा है कि मौके पर जाकर जाँच की गई जिसमें लगाये गये आरोप की पुष्टि नहीं हुई और प्रार्थना पत्र बढ़ चढ़ा कर दिया गया है । इसलिए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है । सभी आरोप असत्य हैं। यह जाँच रिपोर्ट जाँच अधिकारी द्वारा 24 सितम्बर को दी गई हैं। वही साक्ष्य सहित शिक्षक द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की शिकायत पर अभी तक  डी सी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं जबकि इस घटना से आक्रोशित जनपद के शिक्षकों द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर डी सी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत उलझी रही तीन थानों की पुलिस


अक्रॉस टाइम्स,आगरा। जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुरा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सुबह रेलवे लाइन पर ग्रामीण घूमने निकले तो उन्हें कटा हुआ शव पड़ा मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालपुरा के पास रेलवे लाइन पर शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों को एक युवक का शव कटा हुआ मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर तीन थानों का क्षेत्र होने के कारण मामला सीमा विवाद में उलझ गया जिसमें थाना पिनाहट, बसई अरेला, पिढौरा, पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही।पुलिस के कारण काफी देर तक मृतक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। काफी समय बीत जाने के बाद थाना पिनाहट पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त प्रदीप पुत्र अल्केश निवासी बाली की घड़ी थाना बासौनी के रूप में की जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।मृतक के चाचा कल्याण सिंह ने बताया कि एसआरके इंटर कॉलेज उदयपुर खालसा का 11वीं का छात्र था। गुरुवार को सुबह घर में भाई से झगड़ा हो गया था। क्षुब्ध होकर निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई थी। प्रदीप को ढूंढने के लिए परिवार के लोगों ने रिश्तेदार आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान विरोधी विधेयकों के विरोध में किसान यूनियन ने किया हाईवे जाम व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा


अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद  शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह धारीवाल उर्फ मनदीप सिंह के नेतृत्व में आज हजारों किसान यूनियन के सदस्यों ने नेशनल हाईवे 24 लखनऊ दिल्ली मार्ग पर चक्का जाम किया तथा केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध मे नारे वाजी की विरोध प्रदर्शन किया वही प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शाहजहांपुर को सौपा ज्ञापन में केंद्र और प्रदेशमे भाजपा सरकार की नीतियों से किसान के हितों को गहरा आघात लग रहा है इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को फायदा होगा जबकि किसान की बदहाली और बढ़ेगी कृषि और किसान कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था संभालता है पर इस अन्नदाता को हर तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किए गए अध्यादेश का किसान यूनियन विरोध कर रहा है वही सरकार द्वारा इन अध्यादेश को देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दशा एक बड़ा कदम बता रही है वहीं भारतीय किसान यूनियन इन आदेशों को कृषि क्षेत्र में कंपनी राज्य के रूप में देख रही है कुछ राज्य सरकारों द्वारा भी  उल्लंघन मानते हुए वापस लिए जाने की मांग कर रही है देश के अनेक हिस्सों में इसके विरोध में किसान आवाज उठा रहा है। किसानों को इन कानून से कंपनी का बंधुआ बनाए जाने का खतरा सता रहा है कृषि कानून नियंत्रण मुक्त भंडार आयात निर्यात किसान हित में नहीं है इसका खामियाजा देश के किसान विश्व व्यापार संगठन के रूप में भुगत रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि देश में 1943-44 में बंगाल के सूखे के समय ईस्ट इंडिया कंपनी का अनाज भंडारण के कारण हुआ तब 40लाख लोग भूख से मर गए थे समर्थन मूल्य कानून बनाने जैसे कृषि सुधारों से किसान का बिचौलियों और कंपनियों द्वारा किया जा रहा अति शोषण बंद हो सकता है और इस कदम से किसानों की आय में वृद्धि होगी भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांग करती है कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत शासन एवं कृषि सेवा बरकरार अध्यादेश 2020 , कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य समर्थन और सरलीकरण अध्यादेश,आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन अध्यादेश कृषि और किसान विरोधी तीनों अध्यक्षों को तुरंत वापस लिया जाए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार प्रेस क्लब कार्यालय पर मनाई गई पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती


अक्रॉस टाइम्स, ऊँचाहार,रायबरेली। शुक्रवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती ऊंचाहार प्रेस क्लब कार्यालय पर मनाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष  बिंदेश्वरी तिवारी ने की। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर  पुष्पांजली अरपित करते हुए बिंदेश्वरी तिवारी जी ने अपने उदबोधन मे पंडित जी के बारे मे प्रकाश डालते हुये बताया कि एकात्ममानववाद विचार धारा के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25सितंबर 1916 को नगला चंद भान जो मथुरा से 26 किमो.आगे.है,मे हुआ था।जो अब दीनदयाल धाम के नाम से जाना जाता है,पंडित जी RSS के विचारक थे।और 1967 मे जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे,इनके पिताजी का नाम भगवती प्रसाद उपाध्याय और माता का नाम रामपयारी उपाध्याय था।पंडित जी RSS के फुल टाइम वरकर रहे 1942 मे,1955 मे लखीमपुर खीरी के प्रचारक और प्रांत प्रचारक भी रहे,1946 मे लखनऊ मे राष्ट्र धर्म, हिंदुत्व का प्रकाशन, डेली स्वदेश ,पंचजन्य का प्रकाशन किया।1963 मे लोकसभा चुनाव भी लड़ा,आज भारत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं पंडित जी के नाम पर है,जैसे
1.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
2.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम जयोति योजना
3.दीनदयाल अंतोदय उपचार योजना
4.पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंदूर सटेडियम 
5.पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय
इस मौके पर मंडल संरक्षक सूरज शुक्ला,उपाध्यक्ष मो०उवैश मंसूरी, विपुल शुक्ला ,सचिव /कार्यालय प्रभारी साग़र त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी इसराइल, संगठन मंत्री हीरा लाल कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह,जिंतेंद्र यादव व कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र