Translate

Saturday, October 7, 2017

श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन

श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन

आगरा ।।श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन राजकुमार सामा विचार मंच द्वारा किया गया।।सह भोज का आरम्भ स्व0 श्री राजकुमार सामा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर दक्षिण विधायक श्री योगेंद्र उपाध्यय जी, श्री विजय शिवहरे बीजेपी अध्यक्ष आगरा द्वारा किया गया।सह भोज में ।स्व, श्री राजकुमार सामा जी का मंटोला में आवास था के माहौर समाज को जनसंघ से जुड़वाने का कार्य किया था एवं माहौर समाज से अत्यधिक स्नेह भी रहा।इसी निमित सह भोज में माहौर बस्ती के 95 से 100 परिवारों को पुण्यतिथि के अवसर पर कराया गया।आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने स्व0 सामा जी के के कुछ अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय संस्मरणो को सभी उपस्थित जनो में साझा किया।विधायक योगेंद्र उपाध्याय, रणजीत सामा,टी0एन0अग्रवाल,बसन्त गुप्ता,विधायक योगेंद्र उपाध्याय पत्नी प्रीती उपाध्याय,सुनील करमचंदानी सहित सामा परिवार ने सह भोज में भोजन परोसा।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: