लालगंज रायबरेली।। बीते 11 दिनों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज की अगुवाई में गांधी चैराहे के बाजपेई होटल मे बनी सामुदायिक रसोई से लोगों को पका पकाया भोजन प्राप्त हो रहा है ,यह जानकारी देते हुए सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी ने बताया कि प्रतिदिन 1000 के लगभग लोग भोजन करते हैं और यह रसोई लालगंज नगर के व्यापारियों और दानदाताओं के सहयोग से चल रही है । 11वे दिन भी लोगों को पूरी सब्जी का वितरण किया गया ।प्रातः 8बजे से देर रात तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।व्यापार मंडल के इस पुनीत कार्य में तहसील और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है ।वास्तव में लालगंज एसडीएम जीत लाल सैनी की प्रेरणा से व्यापार मंडल गरीबों को भोजन करा रहा है। लालगंज के व्यापारी गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीबों को भोजन कराने के इस पुण्य कार्य में विवेक शर्मा,सुशील शुक्ला, रूपेश अग्निहोत्री,शिवेंद्र चैधरी,अनिल सोनी,अमित गुप्ता,दीप चंद्र गुप्ता ,सर्वेश सिंह,सुनील मिश्रा,चंद्रशेखर सिंह,सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित शर्मा,मृत्युंजय बाजपेयी,महेस सोनी,संदीप गुप्ता,कपूरचन्द्र गुप्ता,आसीस बाजपेयी, कैलाश बाजपेई ,मनोज उर्फ गुड्डू सर्राफ,रितेस गुप्ता,सिवप्रकास पाण्डेय,रामकुमार गुप्ता, विजय बाजपेई,सचान बाबू सोनू शुक्ला, लघु चंद्र दुबे श्यामू दीक्षित मोहम्मद सगीर ,राजन, रिंकू गुप्ता, लाला आढ़ती,अफजल आढ़ती, वफाती आढ़ती, खलील आढ़ती, सलीम आढ़ती आदि लोगों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment