उन्नाव । एक तरफ कोरोना जैसी महामारी दुसरी तरफ बेरोजगारी और भूख कंगाली लाचार गरीब अचानक घटे इस भीषण व ाक्या मे गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंद कदमो की दूरी पर आग की चपेट में आई दो झोपड़ीया जिसमे एक झोपड़ी में खरबूजे की दुकान है तो दुसरी झोपडी में एक गरीब सब्जी बेचने वाली महिला अपने तथा अपने परिवार का सब्जी बेच कर भरण पोषण करती है आज लगभग 3 बजे झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई तभी मोहल्ले में रहेने वालो ने फोन से पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थाना गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुची वहीं इलाके मे सेनेटाइजर का छिड़काव कर रही उन्नाव नगर पालिका परिषद कि गाड़ी से आग को काबू किया गया जिसमें आग बुझाने में खरबूजे वाले का पैर झुलस गया वही बीमार पड़े सब्जी विक्रेता के पति को भी आग से सकुशल बचा लिया गया है ।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment