Translate

Sunday, April 5, 2020

कोरोना से लडने को थाना पुलिस ने कराया सामूहिक मुंडन


आगरा।। फतेहपुर सीकरी कोरोना वायरस महामारी से लडने के लिये थाना पुुलिस के प्रभारी निरीक्षक समेत 75 पुलिस कर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराकर एकता का संदेश दिया हैं। प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने कहा कि हम कोरोना से लडने के लिये लोगो को सचेत कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी थाना में मौजूद प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान, निरीक्षक क्राइम अमित कुमार के साथ नौ उपनिरीक्षक पन्द्रह मुख्य आरक्षी एंव 49 आरक्षियों ने सामूहिक रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये एक राय होकर अपना मुंडन करा लिया हैं। जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। कि पुलिस द्वारा सामूहिक मुंडन क्यों कराया गया हैं। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने बताया कि हम कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये पुलिस में एकरूपता एंव एकजुटता का सदेंश देते हुये लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सचेत कर रहे हैं। कि वें घरो से बाहर न निकले एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिसके चलते हम पुरजोर और एकजुट होकर संक्रमण से बच सकें।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: