Translate

Thursday, April 9, 2020

आइसोलेशन सेंटर पर एक कोष बना दिया जाए : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी


महराजगंज,रायबरेली।। क्वारंटाइन सेंटरों पर वाहवाही लूटने के चक्कर में नेताओं के बीच प्राय: सनातनी की स्थिति पैदा होने वाली आशंका के समाधान के लिए, ओसाह गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि, प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर पर एक कोष बना दिया जाए। जिससे सेंटर पर मौजूद लोगों की सहायता के लिए जो भी नेता सहयोग करना चाहे वह नगद धनराशि के रूप में उसी कोष में जमा कर दें, और प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने वालों के नाम और धनराज चौथे स्तंभ द्वारा प्रसारित करा दिया जाए।
आपको बता दें कि, आलू महाराज ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में लिखा है कि, आइसोलेशन सेंटरों पर नेताओं का जमघट सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना है। इस चक्कर में संपूर्ण लाकडाउन की व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। क्योंकि नेता के पहुंचने पर वहां भीड़ एकत्र हो जाती है, जिससे लॉकडाउन की व्यवस्था टूट रही है।इस सुझाव के साथ साथ उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था अव्वल दर्जे की है, और लॉक डाउन के मामले में रायबरेली जनपद उत्तर प्रदेश में नंबर वन स्थान पर है। उन्होंने जनमानस में दोनों ही अधिकारियों की कर्मठता और ईमानदारी पर खुशी जताते हुए ईश्वर से कामना की है कि, ऐसे सम्मानित अधिकारियों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: