कानपुर । राम नवमी के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में कन्या भोज हुआ।। राम नवमी के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रह रहे अनाथ एवं जरूरत मंद बालिकाओं के लिए कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें की होम में रहने वाले लगभग 35 बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों के लिए खीर, पूरी ,फल एवं उनके मनपसंद का भोजन बनाया गया था इस अवसर पर देश से करोना वायरस समाप्त होने की प्रार्थना भी की गई तथा बच्चों को बार बार हाथ धोने तथा आपस में दूरी बनाकर रखने और मास्क पहनने की भी अपील की गई और बच्चों के बीच दूरी रखते हुए बैठाया गया तथा भोजन परोसा गया बच्चों के बालिका के माथे पर तिलक रोचना एवं उनके पैर धोने की परंपरा का भी निर्माण किया गया और बालकों को भी शामिल किया गया वर्तमान समय में सुभाष चिल्ड्रन होम में 1 माह से लेकर 12 वर्ष तक की 24 बालिकाएं एवं 11 बालक आश्रित है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराना तथा उसके अनुसार उनके जीवन को डालना प्रमुख रूप से है कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति और सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वधान में किया गया रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ,काउंसलर मंजुला तिवारी , प्रमोद श्रीवास्तव, उत्तम रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, सुभाष चिल्ड्रेन होम की अधीक्षक ,आशा सचान , संजुला पांडे ,रुचि सचान, ज्योति शर्मा, सरोज देवी ,पम्मी, हिमांशु, गीता शुक्ला ,अनीता सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment