रायबरेली।। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन भी चल रहा है। लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। शासन व प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सामाग्री व मूल भूत सुविधाए घर-घर पहुचाई जा रही है। समाजिक दूरी बनाते हुए समाज सेवी संस्थाओं को भी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का सहयोग कर रहे है। जो भी भोजन पैकेट आदि हो वह एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरित कराये ताकि हर जरूरतमंदो को मिल सके। यह बात समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। जिसकी सरहाना की जाये उतनी कम है पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक तरीके की महामारी का रूप धारण कर चुकी है उसको रोकने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा सरहनीय कार्य किये जा रहे है जिससे महामारी की लड़ाई करने आमजन पूरी तरह से कानून व लाकडाउन का पालन कर रहे है। कोरोना वायरस का अन्त एक दिन आवश्य होना है। इसके लिए सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदो को 1200 भोजन के पैकेट भी वितरित किये जा रहे है। जिसमें 500 सदर तहसील को मुहैया करवाये जा रहे है तथा 500 लालगंज व डलमऊ क्षेत्र व 200 प्रतिदिन शहर मे समाज सेवी कोरोना फाईटरों द्वारा समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित किये जा रहे है।सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा समाज सेवी व पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर को जनपद की 6 विधान सभाओं की विकास पुस्तिका भी भेट की जिस पर उन्होंने कहा कि लाक डाउन की दशा में घर में रहकर पुस्तको को पढूगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment