कानपुर।। कोरोना वायरस विश्व व्यापी आपदा को दृष्टि गत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत को 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया ,वही कानपुर प्रशासन भी बड़ी सतर्कता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनमानस से घर पर रहने का आवाहन कर रहा है और अगर कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद में स्थित तिरंगा अगरबत्ती फैक्ट्री अपने वर्कर से लॉक डाउन में भी कार्य करा रही है,जो सरकार व प्रशासन आह्वान को ताक पर रखकर वर्करों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। वर्करों के हित मे जिला प्रशासन को गम्भीरता से मामले को लेते हुए तिरंगा अगरबत्ती के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।
कानपुर से भारत भूषण की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment