Translate

Wednesday, April 1, 2020

लाक डाउन में अनावश्यक घूमने वालों पर करे कड़ी कार्यवाही : डीएम

राशन वितरण का कार्य शुरू, अनियमितता पाये जाने पर कोटेदार के विरूद्ध करे कार्यवाही


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने लाक डाउन पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सड़कों पर आमजन न दिखाई न देने पर संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार जनपदवासियों से अपील है कि घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग देते रहे। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमण से बचाव व रोक थाम के लिए जनपद वासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक लाक डाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रहे कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले। सभी वार्डो व समस्त तहसीलों गल्ली मौहल्लों में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति नियमित सूचारू रूप से कराई जा रही है। इसके अलावा एम्बुलेन्स 102, 108 व यूपी 112 व जनपद के कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। आमजन निर्धारित खाद्यान्न विक्रेताओं को फोन कर आवश्यक सामग्री को घर पर ही मंगवाये न देने की दशा में कंट्रोल रूम 0535-2203320/2203214 पर उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर के माध्यम से समय-समय पर लोगों को लाक डाउन के प्रति जारूक करे तथा घरों में रहे अनावश्यक बाहर न निकले। बाहर निकलने पर धारा-188/271 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए कोई रोक नही है वे यथावत चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 1 अप्रैल से कोटे की दुकानों पर राशन वितरण कराना शुरू कर दिया गया है जिसमें गरीबों को मुफ्त देने के आदेश दिये गये है। दुकानों पर किसी भी प्रकार की भीड़ न इक्ठ्ठा न होने दें। सामाजिक दूरी बनाते हुए राशन वितरण करे। नोडल अधिकारी यदि कही राशन की दुकानों पर कही गडबड़ी या अनियमितता पायी जाती है तो उनकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को करें। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: