Translate

Saturday, April 4, 2020

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर रहे जनता फोन के माध्यम से अपने लोग का इलाज विशेषज्ञों से ले सकती है।


उन्नाव।। जिलाधिकारी  श्री  रविंद्र  कुमाार ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर बैठे जनता फोन के माध्यम से अपने रोग का इलाज कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित  विषय विशेषज्ञ डॉक्टर से फोन करके दवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! ईएनटी सर्जन, डॉ एन सी वर्मा मोबाइल नंबर 8765485454, डॉक्टर आशीष गौड़ दंत रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 8840237520, डॉक्टर नितिन चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ,मोबाइल नंबर 9415766205, डॉ प्रवीन सारस्वत बाल रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 8604545800, डॉक्टर अखिलेश सिंह ,हड्डी रोग विशेषज्ञ ,मोबाइल नंबर 9415747029, डॉ वी के सिंह सर्जन 9044996062, डॉक्टर एस के वर्मा फिजीशियन मोबाइल नंबर 9839788598 के नंबर हैं इस पर आप बात करके डॉक्टर इलाज का फायदा उठा सकते हैं ।


कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: