रायबरेली।। मा.सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं प्रदेश प्रभारी मा.प्रियंका गांधी जी की इच्छानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता दिन-रात कोरोना के खिलाफ इस जंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, मा.सांसद प्रतिनिधि श्री के.एल.शर्मा जी स्वयं कांग्रेस के सिपाहियों का न सिर्फ मार्गदर्शन कर रहे हैं बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता से सीधे संवाद स्थापित कर जरूरतमंदो की हर संभव मदद पहुचाने का निर्देश दे रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि कांग्रेस का संगठन प्रत्येक ब्लॉक से लेकर ग्राम सभा तक इस विषम परिस्थिति में भी सक्रिय है, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि जिन गरीब परिवारों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे उनके द्वार तक जा कर मदद करें, जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी एवं शहर अध्यक्ष श्री सईदुल हसन ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि आगे भी कांग्रेस के सिपाही इस मुश्किल घड़ी मे जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए जरूरतमंदो की मदद करते रहेंगें जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने बताया कि मा.सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को गरीबों और जरूरतमंदो तक पहुचाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे राशन एवं जरूरी समानो के वितरण कार्यो की सराहना की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment