माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय
रायबरेली।। जनपद में 23 मार्च से 14 अपैल 2020 के मध्य नियत किये गये वादों में लाक डाउन के बाद जनरल तिथि कर दी गई है। जिसमें विगत 23 मार्च के नियत वादों की जनरल डेट 23 अप्रैल नियत की गई है। इसी प्रकार विगत 24 मार्च के वादों की जनरल डेट 24 अप्रैल नियत की गई है। विगत 25 मार्च के वाद 27 अप्रैल, 26 मार्च के वाद 28 अप्रैल, 27 मार्च के वाद 29 अप्रैल, 30 मार्च के वाद 30 अप्रैल, 31 मार्च के वाद 1 मई, गत 1 अप्रैल के वाद 2 मई, 3 अप्रैल के वाद 4 मई, 4 अप्रैल के वाद 5 मई, 6 अप्रैल के वाद 6 मई, 7 अप्रैल के वाद 5 मई, 8 अप्रैल के वाद 8 मई, 9 अप्रैल के वाद 11 मई, 10 अप्रैल के वाद 12 मई, 13 अप्रैल के वाद 13 मई, 14 अप्रैल के वाद की जनल डेट 14 मई नियत की गई है। जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि आवश्यक कार्यवाही करें।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment