Translate

Friday, April 3, 2020

7 वर्ष की सजा काट रहे 25 कैदी पैरोल पर जेल से हुए रिहा


रायबरेली।। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन तथा कारागार मुख्यालय के क्रम में अधिकतम 7 वर्ष की सजा से दण्डित जनपद रायबरेली से सम्बन्धित 20 नफर तथा जनपद अमेठी से सम्बन्धित 5 नफर सिद्धदोष बंदियो कुल 25 नफर दोषिसिद्ध बंदी को बंधपत्र व मुचलके पर कारागार से 8 सप्ताह के विशेष पैरोल पर रिहा किया गया ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से अपने परिवारीजन के बचाव का प्रयास कर सके तथा उक्त बंदियों के रिहा होने से कारागार में ओवरक्राउडिंग की समस्या भी कम होगी। सभी रिहा सिद्धदोष बंदियो को सूचना जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक रायबरेली/अमेठी को दे दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा रिहा दोषसिद्ध बंदियों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुचाने के लिए कारागार से अपनी अभिरक्षा में प्राप्त किया गया। अग्रेतर भी यदि कोई शासनादेश प्राप्त होता है तो शासन की मंशा के अनुरूप दोषसिद्ध बंदियों को रिहा करने की कार्यवाही की जायेगी।यह जानकारी अधीक्षक जिला कारागार रायबरेली द्वारा दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: