गरीबों का सहारा बनेंगे हम, घर तक पहुंचेगा खाद्यान्न : राम लड़ैते कनौजिया
राशन वितरण करने की व्यवस्था तब तक चलती रहेगी जब तक लॉक डाउन है
शाहजहांपुर।। कोरोना वायरस की महामारी के संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। कोई भी ऐसा व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर या दैनिक वेतन भोगी था, उनके सामने रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करने और पेट भरने का संकट खड़ा हो गया। ऐसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की भोजन की व्यवस्था करने में सन्त गाडगे सेवा संस्थान भी मदद करने में आगे आया आज महानगर क्षेत्र के विभिन्न रोजा फत्तेपुर रेती, मो० जई , जली कोठी मोहल्लो में गरीब परिवारों को राशन व कई जरूरी सामग्री का वितरित किया। राशन और जरूरी सामग्री पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सन्त गाडगे संस्थान की टीम के सदस्यो को धन्यवाद किया।भोजन सामग्री वितरण करने वाली टीम में कुलदीप कनोजिया प्रदीप कनौजिया राजू कनौजिया मुकेश कुमार कनौजिया प्रकाश चंद्र भारती सर्वेश कनौजिया अजय माथुर हरिशंकर कनौजिया पंकज कनौजिया एडवोकेट। आदि लोगों का सहयोग रहा ।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment