Translate

Friday, December 6, 2019

डॉक्टर के चारो हत्यारों का एनकाउन्टर सुन लोगो मे खुशी की लहर दौड गयी


कानपुर । तेलंगाना पुलिस के इस सराहनी कदम को चौतरफा वाह वाही गूंज रही है। लोगो का कहना है गर इतना भी हो गया तो अपराधियो के दिल मे भय समा जाएगा बेटी बहू कुल मिला कर महिलाओ को हर हाल मे सुरक्षा मिलना ही चाहिये रह गयी बात इतिहास पुराणों की तो महाभारत रामायण जैसे ग्रन्थ बताते है स्त्री के साथ जब जब अत्याचार हुआ प्रकृती ने भी अपना मारक रूप धारण कर अत्याचारी को दण्ड दिया बताया तो यह भी जाता है इन हत्यारों को दरिन्दों की संख्या दी जाए तो गलत न होगा पुलिस के मुताबिक प्रियंका के मरने के बाद भी उसके शव के साथ बलात्कार करते रहे हत्यारों की। रही बात इस हत्याकाण्ड के पीछे किन शख्सियत का हाथ रहा उन पर से भी तेलंगाना पुलिस परदा उठा दे और उनको भी कानून के सिकंजे मे दबोच ले यह तो सभी जानते है दिल्ली मे जब निर्भया काण्ड हुआ था लोगो मे लम्बे समय तक रोश छाया रहा लोगो का कहना है देश मे कानून ब्यवस्था का लचीला होना अपराधीयो के लिए वरदान साबित हो जाता है फिलहाल इन चारो के एन काउन्टर से लोगो की खुशी का पारावार नही रहा वीडियो मे खुशी से पुलिस वालो को कन्धे  पर उठा लेना। सूत्रो की माने तो गुजरात मे बताते है आज भी महिलाए तरूणिया शादी बारात मे से लेटनाइट घर के लिए चलती है ऐसा ही कुछ पूरे भारत देश मे होना चाहिये । ए टी बात करते हुए कानपुर के गडरियनपुरवा स्लाटर हाउस निकट रहने वाले आशू भाटिया,रामलाल,और सलीम का कहना है ऐसे दरिन्दों को जनता के बीच दौडा दौडा कर मारा जाना चाहिये ताकी लोगो को नजीर मिले ऐसा करने पर यही सजा मिलेगी हालाकि ये हिन्दोस्तान है को अरब देश नही अरब मे तो चोरी करने वालो के हाथ कलम तो बुरी नजर से देखने वालो की आख निकाल ली जाती है अलावा दुराचारी को बीच चौराहे पर पत्थर मार जनता द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: