Translate

Saturday, December 7, 2019

अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल


बण्डा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए । जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरनपुर मार्ग पर महोलिया मंडी के आगे दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा के ग्राम करेलिया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हेमराज व उसका साथी धर्मेंद्र पुत्र प्रेमराज व दूसरी बाईक पर सवार गढ़िया रसूलपुर निवासी परवेश पुत्र छोटेलाल व उसका पुत्र रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से परवेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल धर्मेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना बिलसंडा रोड पर पटना चक्की के पास थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया छावन निवासी वीरेन्द्र त्रिवेदी बाइक से गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं । उनका इलाज बण्डा सीएचसी में कराया जा रहा है । तीसरी घटना कस्बा बण्डा के खुटार रोड पर हुई जहाँ बाइक सवार रवि आलमपुर पिपरिया निवासी अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी तीन साल की बेटी व रवि को मामूली चोटें आईं । चौथी घटना थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव उदयपुर खखरा निवासी विनीत अवस्थी पुत्र जगदीश अवस्थी बण्डा स्थित प्रकाश मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में जा रहे थे तभी ग्राम मोहिउद्दीनपुर में सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया । जिससे विनीत को भी गम्भीर चोटें आईं जिसके बाद प्रधान पुत्र विनीत ने अपना इलाज एक प्राइवेट अस्पताल से कराया।फिलहाल आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बण्डा क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल हो गया है।

बण्डा ,शाहजहांपुर से अनंतराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: