Translate

Sunday, December 8, 2019

नगर पंचायत नसीराबाद का मामला भ्रष्टाचार में डी एम व विकास मंत्री से जाँच कराने की मांग

नसीराबाद में विकास की तूफानी रफ्तार,एक दिन में बन गयी डेढ़ सौ मीटर सड़क 

नसीराबाद रायबरेली।। नव सृजित रायबरेली जनपद के नसीराबाद नगर पंचायत के विकास कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रही है।इसकी ताज़ा मिसाल है अशरफपुर मार्ग से लेकर मकसूद के घर तक तक़रीबन डेढ़ सौ मीटर सड़क पर डेढ़ दिन में ही कार्य पूरा हो गया।दरअसल इस मार्ग पर इंटरलाकिंग का काम होना था।इसके लिए बीते 30 नवंबर को टेंडर हुआ और 2 दिसंबर को काम पूरा हो गया। अगर 30 नवंबर को हुए टेंडर के काम की शुरुआत 1 दिसंबर से मानी जाए तो पूरा काम डेढ़ दिन में समाप्त हो गया जो असंभव है।इतना ही नहीं,यहां सुनील कश्यप के घर से मऊ रोड तक बने नाले की तलहटी बनाई ही नही गई और पक्का कार्य पीले रसीले ईंटों से कर दिया गया। इसी तरह अब्दुल रहमान के घर से शमीम के घर तक हुए नाला निर्माण और इंटरलॉकिंग में भी जमकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनीसा बानो का सारा काम काज उनके पति हारून अंसारी प्रतिनिधि के तौर पर देखते हैं। पूर्व में कोटेदार रहे हारून अंसारी अब अपने चहेते ठेकेदारों को काम देकर उनकी लापरवाहियों को नज़रंदाज़ करते जा रहे हैं। नसीराबाद के वार्ड नंबर पांच में हो रहे इंटरलॉकिंग के काम का ठेका असलम नाम के ठेकेदार के पास है जिसमें जमकर अनियमितता के बावजूद चेयरमैन प्रतिनिधि ठेकेदार से रिश्तेदारी निभा रहे हैं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: