Translate

Sunday, December 8, 2019

समाधान दिवस में कुल 16 शिकायते प्राप्त जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण


महराजगंज, रायबरेली।। समाधान दिवस में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पूरी हो सके यह उदगार आज महराजगंज कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व एडीएम प्रशासन राम अभिलाख व्यक्त कर रहे थे कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 शिकायती पत्र जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तो वहीं अन्य शिकायतों पर टीम भेजकर निस्तारण की बात कही गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह तहसीलदार विनोद कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज एसआई श्यामचंद एसआई विभाकर शुक्ला एसआई सुरेंद्र गुप्ता एसआई संजय यादव सहित राजस्व विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: