कानपुर । पुलिस महकमे मे कुछ अधिकारी ऐसे आते है जिन्हे विभागी क्या आम और खास सम्मान के साथ चाहते है उनमे से एक थी एस पी साउथ रवीना त्यागी जिन्होंने अपने अल्प समय मे जहाँ एस एस पी श्री तिवारी जी के दिशा निर्देशन मे अपराधियो पर भी नकेल डाली आज उन्ही की बिदाई हाला कि उनको रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए अपूर्ण गुप्ता को बुलाया गया है फिलहाल शहर मे पनप रही आराजकता पर अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी के निर्देश पर वे खरी उतरेगी हमारे जिला अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया रवीना जी की बिदाई पर शहर का पूरा मीडिया, समाज सेवी तबका के अलावा उनके काम से खुश आम खास मौजूद था।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment