Translate

Thursday, December 5, 2019

डा0 प्रियंका हत्या काण्ड को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली


कानपुर।। बंसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के विरोध में बिठूर के बंशी कॉलेज आफ एजुकेशन महाविद्यालय की ओर से देश और समाज में बढ़ रहे बेटियों के प्रति अपराध को रोकने के लिए और अपराधियों को शीघ्र कठोर से कठोर दंड देने के प्रावधान के पक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई या जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बिठूर कस्बे के मोहम्मदपुर बिठूर मुख्य बाजार होते हुए नाना राव पेशवा स्मारक पहुंची जहां रानी लक्ष्मी बाई स्टेचू के पास कैंडल जलाकर समाप्त हुई वही महाविद्यालय सभी विभाग छात्र-छात्राओं ने इस अपराध पर भारी आक्रोश जताते हुए कैंडल जलाकर वेटरनरी डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । बताते चलें बीते दिनों हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है जिसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कैंडल मार्च व धरने दिए जा रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को बिठूर के बंसी कॉलेज एजुकेशन महाविद्यालय के बीएड डीएलएड बीपीएड बीबीए बीसीए के 206 छात्रों ने जन जागरूकता रैली निकाली और बिठूर की जनता को बेटियों के साथ हो रहे अपराध के प्रति जागरूक किया रैली को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया रैली में प्रमुख रूप से शिक्षक रामकुमार प्रदीप तिवारी देव दत्त तिवारी दुर्गेश शुक्ला ज्योति कुशवाहा मधुलिका कटिहार रानी देवी रश्मि सिंह दिव्या सिंह नीतू सिंह आकांक्षा बाजपेई ज्योति पांडे अनु शुक्ला मोनिका राठौर के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: