Translate

Friday, April 10, 2020

घरों में रहकर एक-दूसरे के साथ निभाना है कोरो ना को भारत से भगाना है : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने  देश समस्त  प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह किया है के कोरो ना वैश्विक  covid _19 जैसी महामारी से भारत को  सुरक्षित रखने में हम सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए उन्होंने कहा कि बिना काम के घर से ना निकले और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज  कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए हम सभी को अनुशासित व परिवारिक जनों को धैर्य बताते हुए घरों में रहने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प लें सोशल डिस्टेंस व अपने घरों में रहेंगे उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के भयावह संकेत से हम सभी को सतर्क रहते हुए देश व समाज सुरक्षित रखने  के लिए दूसरों को भी संवेदनशील बनाते हुए जागरूक करना है  इस  कोरोना  जंग को जीतने के लिए हर हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ लाक डाउन मैं सहयोग करना है उन्होंने कहा कि यही सत्य है कि आज हमारे देश में श्रमिकों मजदूरों व्यापारियों और किसान यहां तक कि समाचार पत्र जगत में भी कठिनाइयों का दौर आया है मगर हम सबका आत्मबल और विश्वास से भारत जीतेगा और corona भागेगा। इसके लिए हम सब का मूल मंत्र सोशल डिस्टेंस है बचाव का मूल आधार है बेवजह भीड़ का हिस्सा बने इस देश को  सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने घरों में रहकर ही कार्य निपटाना है उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोग भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं corona भगाने में हमारे मीडिया कर्मी निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं  वह कड़ी मेहनत करके समाज को सूचना के माध्यम से जानकारी देते हैं सरकार और प्रशासन की जानकारी भी मीडिया कर्मियों से मिलती है जो सच में तारीफ के काबिल है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: