Translate

Saturday, April 11, 2020

जन सेवा करना मेरा कर्तव्य : निखिल पांडेय


लालगंज,रायबरेली।। भाजपा नेता व समाजसेवी निखिल पांडे उर्फ गोलू ने कहा कि मैं उन सभी डॉक्टरों,नर्सों, पुलिसकर्मियों,सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी सेवाभावी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ जो इस कोरोना कोविड​​-19 के प्रसार से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।निखिल पांडे ने कहा इन लोगों को धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है जो नि:स्वार्थ रूप से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और साथी देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं।मैं सभी डॉक्टरों,नर्सों, पैरामेडिकल कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, आपातकालीन प्रतिक्रिया कर्मियों, सफाई कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं और करता भी हूँ, जो कोविड-19 से लड़ने की जरूरत की इस घड़ी में आगे आए हैं।निखिल पांडे ने कहा मैं सरेनी की जनता से अनुरोध कर रहा हूँ इस दुःखद घड़ी में शासन प्रशासन का सहयोग करें और मैं खुद अपने लोगों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जहाँ भी कोई दिक्कत हो रही है स्वयं से व टीम के द्वारा लगातार मदद दी जा रही है और उनको लाकडाउन के दौरान यह मदद अनवरत रुपये से मिलती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: