Translate

Saturday, April 11, 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सफाई कर्मचारियों का स्वागत सत्कार


बिलारी,मुरादाबाद।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक जीतू शर्मा,और क्षेत्र के निवासियों द्वारा आज अपने मोहल्ले में सफाई कर्मियो को महानायकों की भांति स्वागत एवं सत्कार किया गया, जिसमें सफाई कर्मचारियों को,समाज रक्षक मानते हुए,माला पहनाकर मास्क देकर एवं सूक्ष्म जलपान कराकर उनका आभार व्यक्त किया और ये संदेश समाज को दिया कि भेदभाव, छुआछूत का दंश झेलने के बावजूद आपकी हमारी रक्षा के लिये,जो जहरीली गैसों को पीठ पर टांगकर सेनेटाइजैशन जैसा खतरनाक काम, जिसमें एक संदीप बाल्मिकी नामक सफाई कर्मी की जहरीली गैस से मृत्यु हो गई है,और लखीमपुर में 9 लोग उक्त केमिकल से घायल भी हो चुके हैं फिर भी सफाईकर्मी अपने कर्त्तव्य पथ से विचलित नहीं हुए, इसलिए हमें समाज की सेवा करने वाले सभी राष्ट्र रक्षकों का उत्साहवर्धन और उनकी पीड़ा में साथ देना चाहिए , ताकि उन सभी का स्वाभिमान सदा ऊंचा रहे,वे हमेशा हमारी सुरक्षा में लगे रहे!साथ ही दिवंगत संदीप बाल्मिकी को शहीद का दर्जा देने की बात की गई ,इस मौके परजीतू शर्मा,गणेश नैनवाल, राजीव देवेन्द्र पाल सिंह ,कुमार,राजू शर्मा, विवेक कुमार, भुनेश्वर दयाल, पवन ठाकुर ,राजेश कुमार,सुलेखा शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: