सरेनी,रायबरेली।। कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के कारण परेशान,असहाय व गरीब लोगों की मदद का क्रम जारी है।इसी क्रम में सरेनी विधानसभा विकास समिति के अध्यक्ष दीप प्रकाश शुक्ला द्वारा अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 500 परिवारों को भोजन कराया जा रहा है।सरेनी ब्लॉक,लालगंज ब्लाक में दीप प्रकाश शुक्ला द्वारा प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान किसी भी गरीब को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील भी की है कि यदि उनके गांव के आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति या ऐसा परिवार है जिसे भोजन की समस्या है तो वह तुरंत उन्हें अवगत कराएं।भोजन उन गरीब परिवारों के घर तक पहुंचाया जाएगा।साथ ही साथ उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि आप सभी लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें व सामाजिक दूरी भी बनाए रखने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।इनके सहयोग में दीपक त्रिवेदी,संतोष तिवारी,सुखेंद्र सिंह,रणविजय सिंह, श्रीकांत,अनुराग,प्रभात व सचिन मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment