Translate

Thursday, April 2, 2020

शासन का निर्देश ताख पर रख दिया है लोगो ने,कैसे थमेगा कोरोना


उन्नाव।। शुक्लागंज के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पश्चिमी चौकी पुराने गंगा पुल पर लोगो ने इस कदर भीड़ लगा रखी है मानो लॉकडाउन का कोई असर ही नही पड रहा जिसे देखो अपनी जद्दोजहद में लगा हुआ है प्रशासन कि  लाख कोशिशों के बावजूद लोग सरकार के आदेशो की उड़ा रहे धज्जियाँ जैसा आप देख रहे है कि गंगाघाट पुराना गंगा पल पर किस कदर भीड़ का हुजूम लगा है गंगा घाट पूलिस इस्पेक्टर  सतीश कुमार गौतम ने बताया कि लोगो को मरने जीने का कोई खौफ नही है क्योंकि गंगाघाट पुलिस अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि जितना हो सके लोग इस कोरोना जैसी महामारी से बचे और आपने परिवार को भी सुरक्षित रखे इसी बीच मौके पर पहुचे S P नोर्थ विनोद कुमार ने भी लोगो को आगाह किया और लोगो मे इस वायरस की न फैलने की जानकारी देते हुए लोगो मे डर बना रहे जिससे वहां गाड़ियों का चलन भी किया गया। चालान के दौरान ऐसे ही एक गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा आवागमन कर रहे तथा एक गाड़ी में प्रेस व बैंक ऑन ड्यूटी का भी स्टीकर लगा पाया गया जिन का चालान किया गया।       
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: