Translate

Sunday, April 12, 2020

लॉकडाउन के दौरान एक ट्विट पर रक्तदान कर बचायी जान, परिजनों ने दिया धन्यवाद ।


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में फैली माहमारी को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का लाकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के दृष्टिगत डॉ0 एस0 चन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनता की हरसंभव मदद करने हेतु समस्त पुलिस फोर्स को आवश्यक निर्देश दिये गये है । गत 11.04.2020 को समय करीब सांय 05.57 पर आकाश श्रीवास्तव @aakash7481 जो वर्तमान मे दिल्ली मे थे, द्वारा अपने ट्विटर एकाउण्ट से A+ ब्लड ग्रुप की शीघ्र आवश्यकता है तथा उपलब्ध कराने हेतु शाहजहाँपुर पुलिस के ट्विटर एकाउण्ट @shahjahanpurpol पर ट्विट किया । सोशल मीडिया सेल मे कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल सज्ञांन लेते हुये आकाश श्रीवास्तव से मोबाइल फोन द्वारा वार्ता की जिसमे आकाश द्वारा बताया गया कि उसकी बुआ जो बुजुर्ग है, का शाहजहाँपुर के एक निजी अस्पताल मे दिनांक 12.04.2020 को ऑपरेशन होना है जिसमे ब्लड की आवश्यकता है तथा लॉकडाऊन के कारण मै अथवा अन्य रिश्तेदार पहुँचने मे असमर्थ है तथा उक्त व्यक्ति द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी । तदोंपरात  सोशल मीडिया सेल मे कार्यरत पुलिस कर्मी ने 05 पुलिसकर्मियों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान करने की मदद के बारे मे अवगत कराते हुये आकाश श्रीवास्तव को सांत्वना दी तथा हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया । इसी क्रम मे 12 अप्रैल 2020 को विपिन धीमान तैनाती थाना सदर  जनपद शाहजहांपुर द्वारा बताये गये निजी अस्पताल मे जाकर रक्तदान कर उनकी मदद की । परिवारजनो द्वारा उक्त आरक्षी को ढेरों आशीर्वाद दिये तथा शीघ्र मदद हेतु शाहजहांपुर पुलिस का धन्यवाद दिया एवं आकाश श्रीवास्तव ने ट्विटर के माध्यम से शाहजहाँपुर पुलिस का धन्यवाद दिया ।   

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: