Translate

Sunday, April 12, 2020

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे महिला कान्सटेबलों ने सम्भाली कमान, बना रही है मास्क


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में फैली महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं जनता को बचाने के लिए डॉ0 एस0 चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन मे स्थानीय पुलिस पूरी लगन एवं शिद्दत से लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों तक खाना व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में लगी है तथा श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा बड़ी तादात में मास्क बनाए जा रहे हैं । ताकि कोरोना से बचाने के लिये हर  गरीब को मास्क दिये जा सकें । पुलिस लाइन मे तैनात करीब 12 महिला कांस्टेबल श्रेय पटेल मोनिका राग, मीना सिंह, शिवांगी वंशिखा, पुष्पा देवी, रूबी रानी  किरन सिंह, उर्वशी, आदि द्वारा प्रतिदिन 200 से ज्यादा मास्क की सिलाई कर रही हैं । महिला कांस्टेबल पूरी लगन के साथ मास्क तैयार करने में जुटी हैं । मन में सिर्फ एक ही धुन है कि किसी भी तरह कोरोना का हराना है ।  यही जज्बा लिए सुबह से रात तक मास्क बनाने के लगी रहती हैं । इनके बनाए मास्क की धुलाई की सकती है। कोरोना वायरस के विरूद्ध इस राष्ट्र युद्ध में पुलिस द्वारा मास्क बनाकर लोगों की सहायता करने का मौका मिल रहा है । यह हम सबके लिए गौरव की बात है । मास्क तैयार होने के बाद प्रतिदिन पुलिस एवं गरीब लोगों को बांटे जायेंगे हैं । कोरोना को हराने, लॉकडाउन को सफल बनाने व लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस दिन-रात पुलिस काम कर रही है तथा शाहजहाँपुर पुलिस प्रत्येक जनता की हरसंभव मदद करने के लिये तत्पर है ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: