सभी व्यापारी पालन करें :सचिन बाथम
शाहजहाँपुर।। जिला प्रशाशन तथा गल्ला मंडी व्यापारियों की आपसी सहमति से गल्ला मंडी खुलने का समय तय करा दिया गया है जो कि इस प्रकार है कि सुबह 04 बजे से 06 बजे तक बड़ी गाड़ियों से मंडी में माल उतारा जाऐगा जिसमे एक घंटे का ग्रेस पीरियड रहेगा हर हालत में सुबह 07 बजे तक माल उतर जाये और गाड़ियां बाहर निकल जाये । उसके उपरांत सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सेमी होल सेलरो को माल दिया जाऐगा तथा 09 से 11 बजे तक रिटेल के ग्राहको को सामान विक्रय किया जाऐगा। 11 बजे के बाद कोई दुकान नही खुलेगी तथा सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सचिन बाथम जी ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया तथा व्यापारियों से पूर्ण सहयोग की अपील ।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment