उन्नाव।। जब विश्व भर मे कोरोना वायरस संक्रमण से इन्सान तबाह है जनमानस खास कर गरीब और मजदूर तबका एक एक रोटी को तरस रहा है वही खासकर गाय जिसे हिन्दू सम्प्रदाय माता का दर्जा देता उन्ही मे गीता सेवा समिति की टीम द्वारा गाय का चारा काटते हुए गाय को भूखे न मरने देने की इच्छा शक्ति को सजोए सोनू शर्मा अनूप मित्तल मोहित शर्मा सुनील गुप्ता ललित गुप्ता नीरज नन्हे लकी आदि शामिल थे।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment