आगरा।। एक तरफ तो पूरे देश में लॉक डाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में बंद हैं वहीं दूसरी तरफ संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी शहरों की सड़कों पर रात दिन ड्यूटी कर रहे है और शहरों में रहने वाली जनता को लॉक डॉन का पालन भी करवा रहे हैं और तो और घर-घर राशन पहुंचाने व भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं। इन्हीं क्रमवीरो का सहीद नगर की क्षेत्रीय जनता ने फ्लैग मार्च के दौरान फूल बरसाकर वह ताली बजाकर कर्मवीर पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत किया । अमर होटल फतेहाबाद रोड से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ जिसमें सी़ओ सदर विकास जायसवाल एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार जोशी सहित थाना सदर व ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे यह फ्लैग मार्च अमर होटल से होते हुए राजपुर चुंगी ,उखर्रा , से होते हुए सहीद नगर चौराहे भगतसिंह मूर्ति पर जैसे ही पहुंचा डॉक्टर रहमानी के नेतृत्व में पहले से ही मौजूद क्षेत्रीय लोगों ने फ्लैग मार्च में मौजूद सभी पुलिसकर्मी का फूलों की बरसाकर व ताली बजाकर भव्य स्वागत किया । जब क्षेत्रवासियों द्वारा हमारे क्रमवीरों का स्वागत किया जा रहा था वह दृश्य देखने योग्य था ।अधिकारी व कर्मचारी यह स्वागत देख अभीभूत हो गए । पुलिस कर्मचारियों का स्वागत डॉक्टर रेहमानी के नेतृत्व में किया गया।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment