महराजगंज, रायबरेली।। विकासखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही आदित्य श्रीवास्तव के खेत में लगे बिजली के खंभे से चिंगारी निकली और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग लगभग 3 बिस्वा गेहूं के खेत को अपनी चपेट में ले लिया वहीं ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा लिया जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया वहीं ग्रामीणों की मानें तो यह आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी है और इससे पहले भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग चुकी है लेकिन विद्युत विभाग इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है आज उसी का खामियाजा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से तैयार गेहूं की फसल ग्रामीणों की सूझबूझ से ज्यादा मात्रा में जलने से बच गई अगर समय रहते विद्युत विभाग नहीं जागा तो वह दिन दूर नहीं जब शॉर्ट सर्किट से किसानों की गेहूं की तैयार फसल आग की चपेट में आ जाएगी और किसानों को एक-एक दाने के लिए भटकना पड़ेगा ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगे विद्युत के खंभों में तार काफी मात्रा में ढीले हैं इसी वजह से यहांं आए दिन शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां निकलती रहती है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment