Translate

Tuesday, April 7, 2020

अब राजनीतिक हस्तियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू


महराजगंज,रायबरेली।। प्रशासन द्वारा कोतवाली क्षेत्र महराजगंज में बनवाए गए 9 क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अब राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन क्षेत्र के जाने-माने पूर्व विधायक रामलाल अकेला के वाहनों के काफिले के साथ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में घुसना महंगा पड़ा गया। जबकि, सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और पूर्व विधायक से उनकी कहासुनी हुई। बगैर पास के काफिले में घूम रही 2 गाड़ियों को पुलिस थाने ले आई और उनका एमबी एक्ट के तहत चालान काट दिया। घटना के दौरान क्वॉरेंटाइन अस्थल राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज बछरावां रोड महराजगंज में अफरा तफरी मच गई। पुलिस के कड़े तेवरों को देखते हुए अकेला बगैर राहत सामग्री बांटे ही सेंटर को छोड़ने का फैसला लिया। बाद में अकेला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, वे अपने क्षेत्र में लोगों के दुख सुख में शरीक होने कोई नहीं रोक सकता। आपको बता दें कि, ग्राम पंचायतों में अन्य प्रदेश व शहरों से आए लोगों के लिए पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। किंतु बाद में वहां हो रही समस्याओं को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के 1301 लोगों को 8 बड़े विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया था। हालांकि बाद में कस्बे के लिए 3 दिन बाद नया सेंटर भी बनाया गया। सेंटरों के बनने के बाद भी राजनैतिक नेताओं का वाहवाही लूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने की थी, जबकि उन्होंने बीते रविवार को अपने समर्थकों के साथ महराजगंज ब्लाक के कई सेंटरों का सघन दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनके खान-पान की व्यवस्था का जायजा लिया था। जिसके बाद से ही यह सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में दो बार यहां से विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के नेता रामलाल अकेला अपने पुत्र ब्लाक प्रमुख बछरावां विक्रान्त अकेला व अन्य कई समर्थकों के साथ वाहनों के काफिले से यहां जीआईसी विद्यालय में पहुंचे, उन्होंने अपनी,डज़ ओर से लाई गई राहत सामग्री का वितरण शुरू ही करने वाले थे कि, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कोतवाल को सूचना दे दी। तत्काल कोतवाल भारी फोर्स लेकर केंद्र पर पहुंच गए और अकेला को यह कहते हुए की यहां पर प्रशासन ने खाने-पीने का पर्याप्त इंतजाम कर रखा है। अब बाहरी खाने की यहां जरूरत नहीं है। इस पर कोतवाल और रामलाल अकेला से बहसी-बहसा भी होने लगी। इसी दौरान कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा रामलाल अकेला से सवाल पूछते हुए कि, आपके साथ चल रहे वाहनों में कितनी गड़ियों का पास बना हुआ है, तो विधायक का जवाब था कि, एक वाहन का पास बना हुआ है, बाकी दो वाहन बगैर पास के चल रहे हैं। तत्काल कोतवाल ने बिना पास वाले दोनों चार पहिया वाहनों को कोतवाली ले आए और एमबी एक्ट में दोनों गाड़ियों का चालान कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान श्री अकेला बगैर भोजन पैकेट बांटे ही बाहर निकल आए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: