Translate

Tuesday, April 7, 2020

कोई भी भूखा न सोये" की मुहिम में लगातार 9 दिनों से रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन के वालेंटियर खिला रहे गरीब को खाना


रायबरेली। देश मे संक्रमण की इस घड़ी में  " रायबरेली में कोई भी भूखा न सोये "की इस मुहिम में लगातार शहर में लोग आपस में मिलकर आगे आ रहें हैं, इसी मुहिम में रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन  यहाँ के निवासीयो के सहयोगियों के बल बूते पर पिछले 6 दिनों से गरीबो तक खाना पहुचाया जा रहा।इसमें  हंसराज उर्फ बल्लू ,गंगाराम चौधरी,संजीत चौधरी सभासद वार्ड नं o 17 अमर सिंह चौधरी  सिराज अहमद मोनू राजकिशोर चौधरी पिंकू वर्मा संतोष सोनकर भूपेंद्र चौधरी मनीष सोनी मोनू श्रीवास्तव गोलू चौधरी यह सभी रतापुर निवासी सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों तक खाना, पहुंचाने के लिए स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर व उन्हें पैकेट में पैक करते हैं शहर की गरीब बस्तियों में घर घर जाकर उन्हें वितरित भी करते हैं गरीब भूखा नही रहेगा " के साथ  रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन की टीम भी जुड़ गई है जोकि अब किसी को रायबरेली में भूखा नहीं सोने देंगे। इस मुहिम की रफ्तार और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे बढ़ चढ़कर रतापुर के वॉलिंटियरो तक अपने योगदान को पहुंचाने की अपील करता है कृपया इन्हें चावल, आटा,  तेल सब्जी जो कुछ भी बन पड़े इन तक पहुचायें। आगे बढ़ चढ़कर इसमें योगदान करें जिससे कि इस मुहिम को जितने दिन भी प्रधानमंत्री जी का लॉकडाउन रहे उतने दिन तक इस तरह चलाय जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: