Translate

Sunday, April 12, 2020

लॉकडाउन में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग जारी


एटा। लॉकडाउन में रेल का संचालन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की सारी चिंता ट्रैक की सुरक्षा को लेकर है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन हर 24 घंटे में डीजल इंजन भेजकर ट्रैक की पेट्रोलिंग करा रहा है। एटा में रेलवे स्टेशन तो पुराना है, लेकिन यहां केवल एक मात्र सवारी गाड़ी आगरा के बरहन से चलकर एटा तक पहुंचती है। इसके माध्यम से ही यहां आगरा, जलेसर, अवागढ़ सहित अन्य स्थानों से लोग आते और जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या में दैनिक यात्री और छात्र होते हैं। लॉकडाउन में सवारी गाड़ी बंद है। वहीं माल गाड़ियां भी नहीं आ पा रही हैं। इसके चलते ट्रैक की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ की सुरक्षा में डीजल इंजन से ट्रैक की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। शनिवार को सुबह टूंडला से चलकर इंजन यहां पहुंचा और दस मिनट बाद लौट गया। आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के दृष्टिगत वह इंजन के चालक और परिचालक के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताते चले लॉकडाउन की अवधि में केवल एक बार यहां मालगाड़ी सीमेंट की रैक लेकर पहुंची थी। 18 रैक की मालगाड़ी में से दस रैक अलीगढ़ भेजी गई, जबकि आठ एटा में उतारी गईं।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: