Translate

Sunday, April 12, 2020

जुकाम - बुखार से चोरी गांव के 11 लोग पीड़ित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें क्वारंटीन कराया


एटा। बुखार व जुकाम से ज्यौरी गांव के 11 लोग पीड़ित हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें क्वारंटीन कराया है। वहीं, अलीगढ़ से आए व्यक्ति को भी क्वारंटीन किया गया है। शीतलपुर ब्लाक के गांव ज्योरी, चिलसरा, शिवसिंहपुर आदि में कई लोग बीते दिनों बाहर से गांव आए हैं। यह लोग बुखार सहित कई बीमारियों से ग्रसित हैं। इसको लेकर शनिवार को गांव में टीम भेजी गई। जहां स्वास्थ्य टीम ने 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां 11 व्यक्ति बुखार से पीड़ित मिले। इस पर एंबुलेंस से उन्हें क्वारंटीन कराया गया। वहीं बिजौरी गांव का एक युवक अलीगढ़ से शनिवार को साइकिल से यहां आ गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना दी। जहां एंबुलेंस पहुंच गांव पहुंच गई। इस दौरान ईएमटी रॉबिन सिंह व एबुलेंस चालक इंद्रजीत ने उसे सीएस अस्पताल में भर्ती कराया। सीएस अस्पताल ने नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जो संदिग्ध भर्ती किए गए हैं। उनका सैंपल ले लिया गया है। जांच को अलीगढ़ भेजा जाएगा।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: