Translate

Sunday, April 12, 2020

असहाय व जरूरतमंद लोगों को चंदन वर्मा टीम द्वारा लंच पैकेट वितरित किए गए


शाहजहाँपुर।। लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को समाजसेवी चंदन वर्मा टीम द्वारा भोजन पैकेट व बिस्किट वितरित किए गए बताते चलें विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा देश व आम जनमानस के बचाव हेतु लॉक डाउन किया गया वहीं लॉक डाउन के चलते गरीब व रोजमर्रा के दिहाड़ी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में समाजसेवी चंदन वर्मा टीम द्वारा लगातार 14 वें दिन भी भोजन पैकेट निगोही रोड स्थित कुष्ठ आश्रम तथा पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित बस्ती में तथा लोधीपुर, हथोड़ा चौराहा व शहर के अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों के हाथों को सेनेटाइज करा कर ही भोजन दिया गया साथ ही साथ चंदन वर्मा टीम द्वारा  सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए खुद भी वही भोजन  ग्रहण करते हैं।जनपद में प्रति दिन 350 से 400 पैकेट चंदन वर्मा टीम द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। जिसमे चन्दन वर्मा,सुमित मेहरोत्रा, गोपाल वर्मा ( गोपू )  राजीव वर्मा,रिंकू ,उमेश वर्मा बिनायक जी, सोरभ शर्मा,  हकीम जी डमरू वाले, सुशील दीक्षित सिदान्त वर्मा आदि लोगो का सहयोग रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: