Translate

Saturday, April 4, 2020

पुलिस कर्मियों को छाता वितरण करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी

लॉकडाउन के दौरान तेज धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा छाता वितरण कर राहत का किया गया कार्य


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हुए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। जनपद में भी लाकडाउन पूरी तरह से प्रभावी है। शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा दे रहे हैं ये पुलिस कर्मी इस चिलचिलाती धूप में इसलिए है जिससे ये सुनिश्चित कर सके कि जनसामान्य लाक डाउन का गम्भीरता से पालन करे कोविड-19 के संक्रमण को रोक कर चैन को तोड़ा जा सके। तेज धूप से पुलिस कर्मियों को बचाव के लिए क्षेत्र कार्यालय बैक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहर के सिविल लाईन चौराहा, फिरोजगांधी डिग्री कालेज चौराहा, रतापुर, मुंशीगंज चौराहा, गोल चौराहा, जिलाधिकारी आवास के निकट, बस स्टाप आदि स्थानों पर ड्युटी पर मुस्तैद लगभग 500 पुलिस कर्मियों को तेज धूप से बचने के लिए छाते बाटे गये। डिग्री कालेज पर तैनात पुलिस कर्मियों को छाता देते हुए क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा अन्मय कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी लाकडाउन के दौरान न सिर्फ कानून व्यवस्था सभालने के साथ ही सड़को पर अनावश्यक रूप से आने-जाने वालो को भी लाकडाउन का पालन करवाकर आमजन को घरों में रहने के लिए भी जागरूक कर रहे है।  पुलिस कर्मी इसके अलावा जरूरतमंदों को राहत आवश्यक सामग्री भी पहुचाने का कार्य के साथ ही आवश्यक सहयोग भी दे रहे है। इस स्थिति में पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक सहयोग दिया जाना आवश्यक है। सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी, समाज सेवी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सारिका शुक्ला, अतुल गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, अवतार सिंह छाबड़ा आदि ने बैंक की इस पहल की सरहाना की कहा कि जनपद में सामाजिक दायित्व के निर्वाहन में बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव आगे रहता है। इस अवसर उप क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0 दास, विकास कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय कुमार शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार मो0 राशिद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक रवि प्रकाश मिश्र एवं क्षेत्रीय विपणन प्रबन्धक विकास सिंह भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: