Translate

Sunday, April 12, 2020

कमिश्नर व आईजी ने जिला अस्पताल व क्वारंटीन केंद्र का किया निरीक्षण दिए उचित दिशा निर्देश

आरोग्य सेतु एप को सभी अधिकारी कर्मचारी व आम जनमानस को कराए


रायबरेली।। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम व आईजी एस के भगत ने जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटीन केंद्र एवं  कंट्रोल रूम  की जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ लॉकडाउन  का पालन कराने व घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए घरों में रहकर लाकडाउन का पुरी तरह से पालन करना है। इसके अलावा मुंह पर मास्क का प्रयोग जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेस को बनाये रखे। क्वारंटीन केन्द्रों व कम्युनिटी किचनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ जनमानस को डाउनलोड कराएं। यह रोग से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24x7 उपलब्ध रहे साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे बने क्वारंटीन सेन्टर व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर रहे थे। अधिकारियों को निर्देश दिये कि खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेस पूरी तरह से बना रहे। अनावश्यक लोग घरों से बाहर घुमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  बच्चों का बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पुर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने क्वांरटीन में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समाजिक दूरी बनी रहे।समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद कर आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए तथा आवश्यक सामग्रियों को आम जनमानस के डोर टू डोर पहुंचाया जाए। डीएम एसपी ने चल रहे लॉक डाउन की व्यवस्थाओं व कंट्रोल रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं की पूर्णता जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: