Translate

Saturday, April 11, 2020

चौथे स्तम्भ की दुर्गति पर सरकार कब नजरें इनायत करेगी ?


उन्नाव  । पत्रकारों के हितों के लिए एक छोटा सा फरमान हम सरकार से यही आशा चाहते हैं कि हम पत्रकारों के लिए क्या कर रहे पत्रकारों की परेशानी पर भी ध्यान दीजिए सरकार  कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीमित संसाधनों में अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरी जिम्मेदारी के साथ पुलिस की डंडे भी खाकर रिपोर्टिंग कर समाचारों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने वाले पत्रकारों के लिए सरकार ने अभी तक उन्हें कोई भी राहत पहुचाने वाला एलान नही किया है।पत्रकारों को न तो मुफ्त सेनेटाइजर मास्क ही दिए गए और न कोई अन्य सुविधा।लॉक डाउन के कारण सभी दुकाने बन्द है ऐसे में पूरे शहर में सैकड़ो पत्रकार दिन भर भूखे प्यासे रह कर  अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे है।सरकार अगर चाहे तो सभी थाना स्तर पर सभी पत्रकारों को चिन्हित कर सूची बना कर सूची के अनुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से उन मेहनतकश पत्रकारों तक राहत आसानी से पहुचा सकती है।

कून्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: